scriptमध्यप्रदेश सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद की कालाबाजारी, मची मारामारी, कतार में खड़ी किशोरी बेहोश | urea crisis in hadoti turn bigger rajasthan news | Patrika News

मध्यप्रदेश सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद की कालाबाजारी, मची मारामारी, कतार में खड़ी किशोरी बेहोश

locationकोटाPublished: Dec 13, 2019 07:24:56 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

प्रशासन ने झालावाड़ जिले की मध्यप्रदेश सीमा से सटे 15 किमी क्षेत्र में निजी विक्रेताओं की आपूर्ति रोकी

मध्यप्रदेश सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद की कालाबाजारी, मची मारामारी, कतार में खड़ी किशोरी बेहोश

मध्यप्रदेश सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद की कालाबाजारी, मची मारामारी, कतार में खड़ी किशोरी बेहोश

कोटा/ झालावाड़. हाड़ौती में फिर यूरिया के लिए मारामारी मचना शुरू हो गई है। इससे ज्यादा किल्लत झालावाड़ जिले के मध्यप्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र में है। यहां तो स्थिति यह है कि खाद विक्रेता के यहां यूरिया पहुंचते ही गायब हो जाता है। प्रशासन को कालाबाजारी की सूचना मिलने पर झालावाड़ जिले की मध्यप्रदेश से सटी 15 किमी क्षेत्र में निजी खाद विक्रेताओं की आपूर्ति रोक दी है। अब सहकारी समितियों के माध्यम से ही यूरिया का वितरण होगा।
सड़क पर भिखारी की जिंदगी गुजार रहा था ,अपना घर का मिला साथ तो बदला हुलिया

झालावाड़ जिले में यूरिया की मांग तो लगातार बढ़ रही है, लेकिन किल्लत से किसान परेशान हैं। शुक्रवार सुबह डीलर के यहां 420 कट्टे खाद की खेप पहुंची तो किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लाइन में लगी किशोरी अचेत हो गई। इससे मंडी में कोहराम मच गया। लोगों ने उसे पानी पिलाया, लेकिन लड़की की हालत नहीं सुधरी तो परिजन उसे निजी क्लीनिक ले गए।
जिला प्रमुख के निजी सहायक 25000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

घटना के बाद किसानों में आक्रोश फैल गया और भीड़ बेकाबू हो गई। हालात खराब होते देख पुलिस जाप्ता बुलाया। इसके बाद जमीन की नकल व आधार कार्ड से किसानों को एक-एक बैग यूरिया वितरित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो