कोटा

Oxygen Cylinder Black..चित्तौडगढ़ से लाकर मनमाने दामों पर बेचते थे ऑक्सीजन सिलेण्डर

ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी के जुर्म में दोनों आरोपी गिरफ्तार

कोटाApr 22, 2021 / 06:28 pm

Ranjeet singh solanki

Oxygen Cylinder Black..चित्तौडगढ़ से लाकर मनमाने दामों पर बेचते थे ऑक्सीजन सिलेण्डर

कोटा. कोटा जिले की रामगंजमंडी पुलिस ने ऑक्सीजन गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी करने के जुर्म में गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसमें आरोपियों ने कबूल किया कि वह चित्तौडगढ़़ से ऑक्सीजन सिलेण्डर लाकर दुकानों पर मनमाने दामों पर बेचते थे। इसके लिए बिल और बिल्टी भी प्लांट से फर्जी बनवाते थे। पुलिस ने बुधवार देर रात एक मिनी ट्रक को जब्त कर ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी के आरोप में ट्रक मालिक जाकिर हुसैन तथा चालक नानेश मराठा को हिरासत में लिया था। सिलेण्डरों की जब्ती की कार्रवाई रामगंजमंडी तहसीलदार भारतसिंह की मौजूदगी में की गई। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण राजकीय एवं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेण्डरों की भारी किल्लत हो रही है। ऐसे में कालाबाजारी करने वाले बेजा फायदा उठा रहे हैं। रामगंजमंडी पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 ऑक्सीजन सिलेण्डर व मिनी ट्रक जब्त किया है। ऑक्सीजन सिलेण्डरों की किल्लत के चलते कालाबाजारी पर निगरानी के लिए एएसपी पारस जैन के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी नेत्रपालसिंह के निर्देशन में रामगंजमंडी थानाधिकारी हरीश भारती के नेतृत्व में गठित टीम ने ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी का मामला पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ ऑक्सीजन सिलेण्डरों की कालाबाजारी का कृत्य करने के जुर्म में तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अनुसंधान सीआई भारती कर रहे हैं। आरोपी नानेश मराठा ने पूछताछ में बताया कि 10 सिलेण्डर निमाणा रोड मेरी लेथ मशीन की दुकान पर बेचने के लिए रखे थे तथा 15 ऑक्सीजन सिलेण्डर पारसा माता चौराहे पर उसकी स्वयं की दुकान एस मराठा पर बेचने के लिए रखे हुए थे। 10 सिलेण्डर गाड़ी में रखे थे, जिनको बेचने की फिराक में थे। गाड़ी में कुल 35 ऑक्सीजन सिलेण्डर थे। आरोपी मराठा ने सिलेण्डरों के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, न ही उसके विक्रय एवं परिवहन के बारे में कोई वैध दस्तावेज पेश किए

Home / Kota / Oxygen Cylinder Black..चित्तौडगढ़ से लाकर मनमाने दामों पर बेचते थे ऑक्सीजन सिलेण्डर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.