कोटा

Vardhman Mahaveer open University: स्वर्ण पदक से चमके चेहरे

कोटा. वद्र्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर में शनिवार को स्वर्ण पदक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. एल गोदारा ने हर्षिता चैहान को बैचलर ऑफ लाइब्रेरी इंर्फोमेंशन साइंस, प्रियंका मेहता को डिप्लोमा इन जनरल एग्रीकल्चर, रजनीश को मास्टर ऑफ आर्ट इन हिन्दी, लाल सिंह को मास्टर ऑफ आर्ट इन सोशियोलॉजी, अनिता जैन को मास्टर ऑफ आट्ॅर्स इन संस्कृत में स्वर्ण पदक प्रदान किए।

कोटाFeb 28, 2021 / 11:52 pm

Deepak Sharma

Vardhman Mahaveer open University: स्वर्ण पदक से चमके चेहरे

कोटा. वद्र्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर में शनिवार को स्वर्ण पदक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. एल गोदारा ने हर्षिता चैहान को बैचलर ऑफ लाइब्रेरी इंर्फोमेंशन साइंस, प्रियंका मेहता को डिप्लोमा इन जनरल एग्रीकल्चर, रजनीश को मास्टर ऑफ आर्ट इन हिन्दी, लाल सिंह को मास्टर ऑफ आर्ट इन सोशियोलॉजी, अनिता जैन को मास्टर ऑफ आट्ॅर्स इन संस्कृत में स्वर्ण पदक प्रदान किए।
वद्र्धमान महावीर खुला विवि का 13वां दीक्षान्त समारोह का आयोजन वर्चुअल मोड पर हुआ था। कोरोना संक्रमण से विद्यार्थियों को बचाने के लिए विवि में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को उनके क्षेत्रीय केन्द्र पर जाकर सम्मानित करने का कार्यक्रम बनाया गया। इस कड़ी में उदयपुर क्षेत्रीय केन्द्र में आयोजित समारोह में दिसंबर-2018 और जून 2019 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थिओं को स्वर्ण पदक दिए गए। इस दौरान कुलपति प्रो. गोदारा ने छात्र-छात्राओं को नई ऊंचाई छूने की प्रेरणा दी। उदयपुर क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक डॉ. रश्मि बोहरा ने तकनीकी तौर पर किए गए नए परिवर्तन को सराहा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बी. अरूण कुमार ने विवि की परीक्षाओं से संबंधित जानकारी दी। सहायक कुलसचिव गंगाराम मीणा ने आभार व्यक्त किया।

Home / Kota / Vardhman Mahaveer open University: स्वर्ण पदक से चमके चेहरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.