7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के दौर में 06 दिसम्बर को होगी बड़ी परीक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क होगा जरूरी

कोटा. वर्धमान महावीर खुला विवि की ओर से आरएससीआईटी परीक्षा 06 दिसम्बर रविवार को प्रदेश के 33 जिलों के 712 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 1 लाख 86 हजार 625 विद्यार्थी बैठेंगे। कुलपति प्रो. आरएल गोदारा ने पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों के लिए परीक्षा दल रवाना किए गए। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बी. अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का परीक्षा के दौरान पूरा पालन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Dec 04, 2020

कोरोना के दौर में 06 दिसम्बर को होगी बड़ी परीक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क होगा जरूरी

कोरोना के दौर में 06 दिसम्बर को होगी बड़ी परीक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क होगा जरूरी

कोटा. वर्धमान महावीर खुला विवि की ओर से आरएससीआईटी परीक्षा 06 दिसम्बर रविवार को प्रदेश के 33 जिलों के 712 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 1 लाख 86 हजार 625 विद्यार्थी बैठेंगे। कुलपति प्रो. आरएल गोदारा ने पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों के लिए परीक्षा दल रवाना किए गए। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बी. अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का परीक्षा के दौरान पूरा पालन किया जाएगा।
कोटा जिले के मुख्य पर्यवेक्षक सोहन लाल शर्मा बताया कि कोटा जिले में कुल 25 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। इनमें 6445 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को सुबह 10.30 बजे पहुंचना होगा और 11.30 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे रहेगा। बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एक परीक्षा कक्ष में केवल 12 परीक्षार्थी बैठेंगे और उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य होगा। परीक्षा से पहले और बाद में परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाइज किया जाएगा।