scriptWar campaign for pure, adulterated food items, Kota CMHO | 450 किलो घी और 150 किलो मावा सीज | Patrika News

450 किलो घी और 150 किलो मावा सीज

locationकोटाPublished: Nov 04, 2023 11:53:20 pm

निजी बस से बाहर से आ रहा था मावा, 150 किलो मावा सीज

450 किलो घी और 150 किलो मावा सीज
450 किलो घी और 150 किलो मावा सीज

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने शनिवार को शहर में निरीक्षण कर मिलावट की आशंका पर 450 किलो घी और 150 किलो मावा सीज करने की कार्रवाई की। साथ ही मावे के 7 और मिल्क केक के 2, यूज्ड रिफाइंड सोयाबीन तेल व उसमें तले गई मोमोज का एक-एक सेम्पल लेकर प्रयोगशाला भिजवाएं हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.