कोटाPublished: Nov 04, 2023 11:53:20 pm
Ranjeet singh solanki
निजी बस से बाहर से आ रहा था मावा, 150 किलो मावा सीज
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने शनिवार को शहर में निरीक्षण कर मिलावट की आशंका पर 450 किलो घी और 150 किलो मावा सीज करने की कार्रवाई की। साथ ही मावे के 7 और मिल्क केक के 2, यूज्ड रिफाइंड सोयाबीन तेल व उसमें तले गई मोमोज का एक-एक सेम्पल लेकर प्रयोगशाला भिजवाएं हैं।