scriptWeather Update : झालावाड़ में झमाझम बरसात, बूंदी में बूंदाबांदी, कोटा-बारां सूखे | Warning of heavy rain in Kota division of Rajasthan, Weather News | Patrika News
कोटा

Weather Update : झालावाड़ में झमाझम बरसात, बूंदी में बूंदाबांदी, कोटा-बारां सूखे

गर्मी और उमस से राहत मिली

कोटाAug 05, 2023 / 06:39 pm

pankaj shrivastava

Weather Update : झालावाड़ में झमाझम बरसात, बूंदी में बूंदाबांदी, कोटा-बारां सूखे

Weather Update : झालावाड़ में झमाझम बरसात, बूंदी में बूंदाबांदी, कोटा-बारां सूखे

हाड़ौती अंचल के मौसम में शनिवार को बदलाव रहा। झालावाड़ में झमाझम बरसात हुई। बूंदी में बूंदाबांदी हुई, जबकि कोटा-बारां सूखे रहे। कोटा में सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर में बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। झालावाड़ शहर में दोपहर करीब दो बजे झमाझम बरसात शुरू हुई।

इससे पहले सुबह भी हल्की बरसात हुई। दोपहर बाद शुरू हुई बरसात इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में सड़कों पर पानी बह निकला। इससे गर्मी और उमस से राहत मिली। बरसात का दौर केवल 15 मिनट ही चला। इसके बाद हल्की बरसात होती रही। जिले में भले ही कम, लेकिन फसलों की जरूरत के हिसाब से समय पर बरसात हो रही है।इससे फसलें लहलहा रही हैं और किसानों के चेहरों पर खुशी दिख रही है।

बूंदी जिले में सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। बूंदी शहर में पौने एक बजे बूंदाबांदी हुई, फिर बादल छा रह। ऐसे में उमस व गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा। बारां जिले में काले बादल छाए, लेकिन तरसा कर निकल गए। जिले में शुक्रवार रात शाहाबाद में 15, छीपाबड़ौद में 3, छबड़ा में 2, अटरू में 2 एमएम बरसात दर्ज की गई।

Hindi News / Kota / Weather Update : झालावाड़ में झमाझम बरसात, बूंदी में बूंदाबांदी, कोटा-बारां सूखे

ट्रेंडिंग वीडियो