दरअसल, पार्षद देवेश तिवारी, इसरार मोहम्मद, पिंकी कुमारी, शिवांगिनी सोनी, एश्वर्या श्रृंगी के नेतृत्व में लोग शोपिंग सेंटर स्थित जलदाय विभाग पहुंचे। यहां सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकाला और कमरों के ताले जड़ दिए। मटकियां फोड़ी और धरना देकर बैठ गए।
स्थानीय पार्षद देवेश तिवारी ने बताया कि 15 दिन पहले भी वार्डों में पानी नहीं आने से जलदाय विभाग कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया था। उस समय अधिशासी अभियंता ने लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन बावजूद पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच रहा है। गर्मी में पानी की डिमांड बढ़ती जा रही है, लेकिन जलदाय विभाग से पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है।
यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/bribery-game-at-drm-office-irts-caught-taking-20-thousand-7435356/ पार्षद शिवांगिनी सोनी ने बताया कि धार्मिक पर्व आ रहे है। गर्मी में पानी की डिमांड बढ़ गई है, लेकिन जलदाय विभाग पूरे प्रेशर से पानी नहीं दे रहा है। इससे समस्या हो रही है।
यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/bjp-leader-bhawani-singh-rajawat-arrested-in-kota-7435071/ इधर, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने बताया कि सेपरेटर का निर्माण कार्य के चलते पानी की पाइप लाइन फूट गई थी। उसकी मरम्मत करवा दी गई है। वॉल खोलकर पानी का प्रेशर बढ़ा दिया है।