scriptशहर के कई इलाकों में 26 व 27 को नल बंद रहेंगे | Water supply will be disrupted in many areas on 26 and 27 | Patrika News

शहर के कई इलाकों में 26 व 27 को नल बंद रहेंगे

locationकोटाPublished: Nov 24, 2020 03:38:22 pm

Submitted by:

Hemant Sharma

कोटा.शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 26 व 27 नवम्बर को जलापूर्ति बंद रहेगी। गुरुवार को सुबह 10 बजे से शुक्रवार को शाम 7 बजे तक नल नहीं आऐंगे।

water works

शहर के कई इलाकों में 26 व 27 को नल बंद रहेंगे

कोटा.शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 26 व 27 नवम्बर को जलापूर्ति बंद रहेगी। गुरुवार को सुबह 10 बजे से शुक्रवार को शाम 7 बजे तक नल नहीं आऐंगे।।जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग नगर खंड प्रथम के अधीशासी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि नगर विकास न्यास के द्वारा गोबरिया बावड़ी सर्किल पर चल रहे अंडरपास निर्माण कार्य के कारण जलदाय विभाग की 900 एमएम मोटे व्यास की पाइपलाइन को शिफ्ट करने व इंटरकनेक्शन कार्य किए जाने के कारण गुरुवार व शुक्रवार को जलापूर्ति बंद रखी जाएगी। शुक्रवार को शाम की पारी में ही जलापूर्ति की जा सकेगी।
इन क्षेत्रों में नहीं मिलेगा पानी


वीर सावरकर नगर, हरिओम नगर, रंगबाड़ी, रंगबाड़ी योजना, महावीर नगर प्रथम, महावीर नगर द्वितीय, महावीर नगर तृतीय, महावीर नगर विस्तार योजना, गोबरिया बावड़ी, अनंतपुरा, आईपीआईए रोड रोड नम्बर 1 से रोड नंबर 7 तक समस्त क्षेत्र, प्रेम नगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय, गोविंद नगर, कंसुआ,इंदिरा गांानी नगर पावरहाउस क्षेत्र,वॉम्बे योजना,चंबल इंडस्ट्रीयल क्षेत्र, श्रीराम नगर, सूर्य नगर, प्रेम नगर अफोर्डेबल, चन्द्रशेखर आवासीय योजना,जेके कॉलोनी, सूरसागर, केशवपुरा, टीचर्स कॉलोनी,बसंत बिहार, गणेश तालाब,संतोषी नगर, बालाकुंड,श्याम नगर, हनुमान बस्ती,आरएसी कॉलोनी, रंगबिहार,कम्पीटीशन कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंंगे।

भर कर रख लें पानी


मेहरा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि सुविधा की दृष्टि से जलापूर्ति बंद रखने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी को भर कर रख लें। 26 को सुबह 10 बजे तक जलापूर्ति सुचारू रहेगी। बाद में नल बंद होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो