scriptwater supply will remain closed for 12 hours in kota | आज आधे शहर में 12 घंटे बंद रहेगी जलापूर्ति, यहां बंद रहेगी बिजली | Patrika News

आज आधे शहर में 12 घंटे बंद रहेगी जलापूर्ति, यहां बंद रहेगी बिजली

locationकोटाPublished: Jan 08, 2023 09:49:00 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

उपकरणों का वार्षिक मरम्मत कार्य करने के लिए सुबह 10 से रात 10 बजे तक शटडाउन लिया गया

आज आधे शहर में 12 घंटे बंद रहेगी जलापूर्ति, यहां बंद रहेगी बिजली
आज आधे शहर में 12 घंटे बंद रहेगी जलापूर्ति, यहां बंद रहेगी बिजली
अधिशासी अभियंता (जल), नगर विकास न्यास कोटा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड द्वितीय की ओर से सोमवार को आधे शहर में जलापूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान 130 एमएलडी के रिसिविंग चेम्बर से 70 एमएलडी जलशोधन संयंत्र की निलेट चैनल को जोडऩे, 70 एमएलडी पम्प हाउस कुन्हाड़ी क्षेत्र की 500 एमएम पाइप लाइन जोडऩे व इंटेक वेल पर 3-3 केवीए के ब्रेकर के साथ 70 एमएलडी के विद्युत कनेक्शन कार्य, 130 एमएलडी प्लॉट पर 33-11 केवीए ब्रेकर एवं उपकरणों का वार्षिक मरम्मत कार्य करने के लिए सुबह 10 से रात 10 बजे तक शटडाउन लिया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.