scriptपंजाब, हरियाणा में होगी हल्की बारिश, राजस्थान में छाए रहेंगे बादल | weather forecast for kota, The effect of cold will increase | Patrika News

पंजाब, हरियाणा में होगी हल्की बारिश, राजस्थान में छाए रहेंगे बादल

locationकोटाPublished: Dec 09, 2019 07:13:57 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. हाड़ौती में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। कोटा में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। उसके बाद मौसम खुला, लेकिन शाम ढलने के बाद वापस कोहरा व गलन बढऩे से सर्दी का असर बढ़ गया।

पंजाब, हरियाणा में होगी हल्की बारिश, राजस्थान में छाए रहेंगे बादल

कोटा. हाड़ौती में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। कोटा में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा।

कोटा. हाड़ौती में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। कोटा में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। उसके बाद मौसम खुला, लेकिन शाम ढलने के बाद वापस कोहरा व गलन बढऩे से सर्दी का असर बढ़ गया। लोग जल्द घरों में दुबक गए। लोगों ने अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन किया।
बादल छाए रहने से तापमान में बढ़ोतरी हुई। न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बूंदी जिले में अल सुबह सर्दी का असर रहा। सुबह दस बजे तक पहाडिय़ों पर कोहरा छाया रहा। धूप खिलने के बाद मौसम सामान्य हुआ। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारां जिले में दिनभर धूप खिली। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। झालावाड़ जिले में सर्द मौसम होने से तापमान में कमी आई है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, 13 दिसम्बर तक पश्चिम विक्षोभ का असर रहेगा। इसमें पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश होगी, लेकिन राजस्थान में बादल छाए रहेंगे। इसका असर हाड़ौती पर भी पड़ेगा। इससे सर्दी का असर बढ़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो