script

video: भारत बंद का रहा मिला-जुला असर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में नारे लगा निकाली रैली

locationटोंकPublished: Apr 11, 2018 08:10:04 am

Submitted by:

pawan sharma

लोगों ने उक्त अधिनियम में किए गए संशोधन एवं निर्देशों को यथावत रखे जाने का समर्थन किया है।
 

भारत बंद रैली

उनियारा. भारत बंद के दौरान सवर्ण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने कटला गेट से रैली निकाली, जो उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पहुंची।

उनियारा. भारत बंद के दौरान मंगलवार को उपखण्ड मुख्यालय शांतिपूर्ण तरीके से बंद सफल रहा। इस दौरान सवर्ण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने कटला गेट से रैली निकाली, जो उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पहुंची। बाद में राज्यपाल के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रावधानों में भारतीय संविधान की मूल भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए आम नागरिकों की स्वतंत्रता एवं समानता के अधिकारों को बनाऐ रखने के लिए दिए गए निर्देशों को भारत के नागरिक पूर्ण रूप से समर्थन करते है।
लोगों ने उक्त अधिनियम में किए गए संशोधन एवं निर्देशों को यथावत रखे जाने का समर्थन किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राजपूत समाज के तहसील अध्यक्ष शिवनन्दन सिंह नरूका, पूर्व पार्षद औंकार सिंह नरूका, हमीद मोहम्मद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश पाटोदी, मुन्ना खां, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणावत, मनोज पारीक, राधेश्याम शर्मा, मनोनीत पार्षद महेन्द्र सिंह गौड़, अभय सिंह शक्तावत, भाजपा के शहर महामंत्री कैलाश पालीवाल, पकंज शर्मा, अंकित सिंहल, शुभम जैन, राजकुमार जैन, गोपाल सैनी, दीपक बख्शी, चेतन शर्मा, अभिषेक शर्मा, राहुल गौतम, दीपक पारीक, बृजकिशोर शर्मा, चेतन भट्ट, मनीष गुर्जर, हेमन्त सैनी, आकाश पटवा, राकेश सैन, रवि प्रकाश सैन, शुभम जैन, शेर सिंह नरूका, महेन्द्र प्रताप सिंह, पार्षद कन्हैयालाल ठाडा आदि मौजूद थे। रैली के दौरान पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल, थाना प्रभारी संग्राम सिंह मय पुलिस जाप्ते के रैली के साथ चल रहे थे।
रैली निकाली बाजार बंद कराया

टोंक. जिले में भारत बंद का असर कुछ कस्बों में रहा। जिला मुख्यालय टोंक व देवली शहर पूरी तरह से खुला रहा। वहीं मालपुरा व निवाई स्वैच्छिक रूप से बंद रहा। उनियारा में करणी सेना से जुड़े लोगों ने रैली निकाली बाजार बंद कराया। उनियारा रैली में शामिल लोग आरक्षण का विरोध कर रहे थे। टोंक में घंटाघर, काफला बाजार, बड़ा कुआं तथा डिपो क्षेत्र में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। बाजार बंद को लेकर असंजस में लोग रहे। ऐसे में लोगों की आवाजी सुबह 10 बजे बाद बाजार खुलने पर ही रही। जबकि लोगों का आना जल्दी ही शुरू हो जाता है।

किया कार्य बंद
भारत बंद को अभिभाषक संघ उनियारा द्वारा भी पूर्ण समर्थन दिया गया। उन्होंने दोपहर तक कार्य बंद रखा। इस दौरान एडवोकेट बाबूलाल कासलीवाल, श्रीराम गोयल, प्रेमचन्द जैन, एम लईक खान एडवोकेट, गोविन्द शर्मा, सचिदानन्द शर्मा, कन्हैयालाल ठाडा, हरिराज सिंह, मुजम्मिल सारण, बद्रीलाल यादव, बाबू लाल जैन मौजूद थे।

टोडारायसिंह. भारत बंद के आह्वान पर मंगलवार को कृषि मण्डी व्यापार संघ की ओर से मण्डी परिसर में दुकानें बंद रही। व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश मोडकिया, अरुण सर्राफ, संजय मोदी, बद्री प्रसाद, अभिषेक जैन, सुनील जैन, बाबूलाल जैन समेत अन्य व्यापारियों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए प्रतिष्ठान बंद रखे। इधर, दुकाने बंद रहने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बेअसर रहा बंद
देवली. आरक्षण के विरोध जनरल व ओबीसी की ओर से मंगलवार को प्रस्तावित भारत बंद की योजना शहर में बेअसर रही। इस दौरान कुछ दुकानों को छोडकऱ शहर में समूचा बाजार खुला रहा। हालांकि भारत बंद की खबर व मंगलवार होने की वजह से बाजार में ग्राहक नगण्य रहे।
निवाई ञ्च पत्रिका. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के समर्थन में व्यापारियों ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद रखकर शान्तिपूर्ण भारत बंद अभियान को सफल बनाया।
भारत बंद के दौरान उच्चतम न्यायालय के फैसले का समर्थन करते हुए व्यापारियों एवं दुकानदारों ने गणगौरी बाजार, सर्राफा बाजार, बिलाला मार्केट, बड़ा बाजार, बस स्टैण्ड, अहिंसा सर्किल, झिलाय रोड एवं पटेल रोड सहित कई जगह पर प्रतिष्ठान बंद रखे। इसी प्रकार कृषि उपज मण्डी में भी व्यापारियों ने भारत बंद के आह्वान पर कारोबार बंद रखा।

पीपलू. सामान्य दिनों की भांती पीपलू कस्बा खुला रहा। कस्बे में भारत बंद को लेकर कोई हलचल नहीं हुई।
अलीगढ़ . सामान्य एवं अन्य पिछड़ा जाति वर्ग के हितों के ध्यान में रखते हुए भारत बंद के समर्थन में विभिन्न व्यापारिक संगठनों की ओर से मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

ट्रेंडिंग वीडियो