हाड़ौती में शीतलहर की चेतावनी
बारां व बूंदी जिले में दो दिन यलो व ऑरेंज जोन में

कोटा. हाड़ौती में कोहरा व गलन के कारण सर्दी का असर बरकरार है। शनिवार सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। इससे आमजन की दिनचर्या प्रभावित रही। लोग देर से उठे। आंख खुली तो चारों तरफ कोहरा दिखाई दिया। कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी खासी परेशानी हुई। कई वाहनों को हैडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। सुबह 11 बजे बाद धूप खिली तो सर्दी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम ढलने के बाद फिर से मौसम में गलन हो गई। इससे ठिठुरन बढ़ गई। मौसम विभाग ने एक बार फिर हाड़ौती में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। 29 व 30 दिसम्बर के लिए बारां व बूंदी जिले को यलो व ऑरेंज जोन में घोषित किया है। वहीं, कोटा में अधिकतम तापमान 25.6 व न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश समेत हाड़ौती भी इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। रात में सर्द हवाओं के चलते फसलों में पाला पडऩे की संभावना है। इसके चलते बुधवार को कृषि विभाग ने फसलों को पाले से बचाने के लिए एडवाजरी जारी की है। कृषि विभाग के उप निदेशक रामनिवास पालीवाल ने बताया कि शीतलहर एवं पाले से सर्दी के मौसम में सभी फ सलों को थोड़ा नुकसान होता है। टमाटर, मिर्च, बैंगन आदि सब्जियों पपीता एवं केले के पौधों एवं मटर, चना, अलसी, सरसों, जीरा, धनिया, सौंफ, अफ ीम आदि फसलों से सबसे ज्यादा 80 से 90 प्रतिशत तक नुकसान हो सकता है। अरहर में 70 प्रतिशत, गन्ने में 50 प्रतिशत एवं गेहूं तथा जौ में 10 से 20 प्रशति तक नुकसान हो सकता है। सर्द हवा के चलते रात 12 से 2 बजे तक पाला पडऩे की अधिक संभावना है। इस दौरान बचाव किया जाना जरूरी है। --ऐसे बचाव करेंपाला पडऩे की संभावना हो उन दिनों फ सलों पर गंधक के तेजाब के 0.1 प्रतिश घोल का छिड़काव करना चाहिए। इसके लिए 1 लीटर गंधक के तेजाब को 1000 लीटर पानी में घोलकर एक हेक्टर क्षेत्र में प्लास्टिक के स्प्रेयर से छिड़काव करें, इसका असर दो सप्ताह तक रहता है। यदि इस अवधि के बाद भी शीत लहर पाले की संभावना बनी रहे तो गंधक के तेजाब के छिड़काव को 15-15 दिन के अंतराल पर दोहराते रहे। फसलों की सिंचाई करें, मेड पर धुआं करें, लो टनल लगा कर बचाव करें।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज