इधर, कोटा में सुबह से ही गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। दोपहर होते-होते तो गर्मी का असर इतना तेज हो जाता है कि बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। दिनभर लू के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है। लोगों का दो मिनट भी धूप में खड़े रहना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को इस सीजन का पहली बार अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंचा है। न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा। आमजन बेहाल है
आगे भी जारी रहेगी लू
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, राज्य में आगामी एक सप्ताह तक कोई नया मौसमी तंत्र विकसित नहीं होने से मौसम पूर्णतया शुष्क बना रहेगा। पश्चिमी हवा प्रभावी रहेगी। राज्य में चल रहे हीटवेव का दौर आगामी पांच दिन तक जारी रहेगा। कोटा संभाग के कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ जिलों को यलो जोन में घोषित करते हुए ऊष्ण लहर की चेतावनी जारी की है।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, राज्य में आगामी एक सप्ताह तक कोई नया मौसमी तंत्र विकसित नहीं होने से मौसम पूर्णतया शुष्क बना रहेगा। पश्चिमी हवा प्रभावी रहेगी। राज्य में चल रहे हीटवेव का दौर आगामी पांच दिन तक जारी रहेगा। कोटा संभाग के कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ जिलों को यलो जोन में घोषित करते हुए ऊष्ण लहर की चेतावनी जारी की है।