कोटाPublished: Sep 20, 2023 09:26:49 am
Akshita Deora
Weather Update: अब बारिश का दौर थोड़ा मंदा पड़ गया है। पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी दो दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होगी, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 22 सितम्बर से कुछ जिलों में बारिश का दौर फिर शुरू होगा।
Weather Update: अब बारिश का दौर थोड़ा मंदा पड़ गया है। पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी दो दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होगी, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 22 सितम्बर से कुछ जिलों में बारिश का दौर फिर शुरू होगा।
22 सितंबर को यहां होगी बारिश
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार 22 सितम्बर से पूर्व राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां फिर से शुरू होने की सम्भावना है। राज्य के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र मंगलवार को दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर स्थित है। साथ ही एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाली में बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर के आखिरी सप्ताह में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा राज्य से मानसून की विदाई देरी से होने की प्रबल संभावना है।