कोटाPublished: Jul 23, 2023 10:19:00 am
Akshita Deora
Weather Alert: राजस्थान में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। जिसके असर से कई स्थानों पर भारी बारिश होगी। राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
Weather Alert: राजस्थान में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। जिसके असर से कई स्थानों पर भारी बारिश होगी। राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। बीते 24 घंटे में जोधपुर में तेज बारिश हुई और शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया। जयपुर जिले में भी हल्की बारिश जरूर हुई लेकिन लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आज से 25 जुलाई तक प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाकों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अगले 3 घंटे में 3 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अगले 3 घंटे में इन 3 जिलों में होगी बारिशHeavy Rain Alert: अभी जारी हुआ ताजा मौसम बुलेटिन, अगले 4 दिन इन-इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटे में जयपुर, अलवर और सीकर जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।