scriptweather update : Rain in Hadoti, crops got life | weather update: हाड़ौती में बारिश, फसलों को मिला जीवनदान | Patrika News

weather update: हाड़ौती में बारिश, फसलों को मिला जीवनदान

locationकोटाPublished: Aug 16, 2023 07:57:43 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

weather update : कोटा. हाड़ौती अंचल में एक पखवाड़े बाद बुधवार को मौसम में बदलाव रहा। कोटा जिले के इटावा व रामगंजमंडी क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। इससे मुरझाती फ़सलों को जीवनदान मिला है। रामगंजमंडी में बारिश का दौर दो बजकर बीस मिनट से दो बजकर पैंतीस मिनट तक चला। वहीं, इटावा में शाम 6 बजे जोरदार बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। कोटा शहर में तेज धूप व उमस का माहौल रहा। लोग पसीने से तरबतर रहे।

weather_news_2.jpg

weather update : कोटा. हाड़ौती अंचल में एक पखवाड़े बाद बुधवार को मौसम में बदलाव रहा। कोटा जिले के इटावा व रामगंजमंडी क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। इससे मुरझाती फ़सलों को जीवनदान मिला है। रामगंजमंडी में बारिश का दौर दो बजकर बीस मिनट से दो बजकर पैंतीस मिनट तक चला। वहीं, इटावा में शाम 6 बजे जोरदार बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। कोटा शहर में तेज धूप व उमस का माहौल रहा। लोग पसीने से तरबतर रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.