कोटा

लागत से दोगुनी कीमत में बेचते थे नकली घी

दोनों आरोपित भाइयों को भेजा जेल

कोटाOct 20, 2016 / 11:50 pm

shailendra tiwari

कोटा. आर.के. पुरम् थाने में गिरफ्तार नकली देशी घी बनाने वाले दोनों आरोपित भाइयों को अदालत ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाधिकारी रामनाथ सिंह ने बताया कि गणेश नगर स्थित एक मकान पर छापा मारकर पुलिस ने पारस जैन व उसके भाई मुकेश जैन को गिरफ्तार किया था। 

इनके कब्जे से पुलिस ने 75 किलो नकली देशी घी बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दोनों को गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
सीआई ने बताया कि दोनों भाई खुद ही घर पर सोयाबीन के पार्म तेल व डालडा से नकली देशी घी बनाते थे। वे बाइक से आस-पास के गांवों में जाकर नकली घी सप्लाई करते थे। 
लागत से करीब दोगुनी कीमत दो सौ से तीन सौ रुपए किलो में इस घी को बेच देते थे। इनके साथ किसी ओर की भूमिका नहीं होने पर पूछताछ के बाद दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Kota / लागत से दोगुनी कीमत में बेचते थे नकली घी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.