कोटा

मौसम ने बदली करवट, कोटा में गिरे ओले

दो-तीन दिन से बनी हुई धूप की तेजी सोमवार शाम को अचानक पलटे मौसम से ठंडी पड़ गई। इटावा व बूढ़ादीत में बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे।

कोटाJan 21, 2019 / 11:26 pm

​Zuber Khan

मौसम ने बदली करवट, कोटा में गिरे ओले

कोटा. दो-तीन दिन से बनी हुई धूप की तेजी सोमवार शाम को अचानक पलटे मौसम से ठंडी पड़ गई। जिले में कई स्थानों पर सोमवार शाम को बूंदाबांदी हुई। कई कस्बों में बादल छाए रहे। शाम ढलते वक्त सुकेत, रामगंजमंडी, चेचट, इटावा समेत आस-पास के कस्बों में 5 से 7 मिनट बूंदाबांदी हुई। वहीं बूढ़ादीत में झाड़ी बोर के आकार के ओले गिरे। मोड़क में बादल छाए रहने के साथ ठंडी हवा चली। बूंदाबांदी से ठंडक फिर बढ़ गई है। रात में फिर अलाव जलने लगे।
Good News : जल्दी करें, पुलिस लौटा रही गुम हुए मोबाइल, यहां मिलेंगे

खातौली. कस्बे सहित क्षेत्र मे सोमवार को अचानक मौसम बदलने के साथ ही हल्की बरसात हुई। सुबह आसमान साफ होने के बावजूद दोपहर को अचानक मौसम में बदलाव आया। हवाओं के साथ ही बादल छाने लगे शाम चार बजे करीब हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में गिरावट हुई। किसानों ने बताया कि हल्की बरसात व तापमान में कमी से फिलहाल फसलों पर प्रतिकूल असर नहीं होगा।
इटावा. नगर में बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। बूंदाबांदी होने से क्षेत्र में सर्दी के तेवर और तीखे हो गए।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.