video viral..बिल्ली अपने बच्चों के साथ क्या आई, जयपुर तक मच गया हड़कम्प, कलक्टर बीच रास्ते से दौड़ पड़े
कोटाPublished: Jul 13, 2023 09:25:00 pm
- वीडियो हो गया वायरल, मोबाइल पर संदेश आया, सस्पेंड करना ही पड़ेगा, फिर गिरी गाज


video viral..बिल्ली अपने बच्चों के साथ क्या आई, जयपुर तक मच गया हड़कम्प, कलक्टर बीच रास्ते से दौड़ पड़े
कोटा. जेके लोन अस्पताल के लेबर रूम में गुरुवार को बिल्ली के बच्चों की धमाचौकड़ी का वीडियो सोशल वायरल होने के बाद कोटा से जयपुर तक हड़कम्प मच गया। अधिकारियों के फोन घनघाने के बाद जिला कलक्टर भी आनन-फानन में ग्रामीण क्षेत्र के दौरे को बीच में छोड़कर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। लापरवाही सामने आने पर वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर चाहना यादव को तत्काल निलम्बित कर दिया है।