कोटा

जापान अमरीका के परमाणु वैज्ञानिक बोले, काम काएगा राजस्थान का तजुर्बा

राजस्थान परमाणु बिजलीघर की प्रणाली को बेहतर करने के लिए जापान के टोकियो सेंटर से आई अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की 5 सदस्य टीम ने शुक्रवार को पांच दिवसीय समीक्षा कार्य पूरा कर लिया है

कोटाJan 19, 2019 / 01:29 am

Dhitendra Kumar

kota

रावतभाटा.
राजस्थान परमाणु बिजलीघर की 220 मेगावाट उत्पादन क्षमता की तीसरी इकाई की नियंत्रण प्रणाली को बेहतर करने के लिए जापान के टोकियो सेंटर से आई अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की 5 सदस्य टीम ने शुक्रवार को पांच दिवसीय समीक्षा कार्य पूरा कर लिया है। समीक्षा कार्य का आरएपीपी की तीसरी-चौथी इकाई के केन्द्र निदेशक राजीव मनोहर गोडबोले ने शुक्रवार को समापन किया। मुख्य अधीक्षक एम.जी. तैलंग भी मौजूद थे। केन्द्र निदेशक राजीव मनोहर गोडबोले ने वैज्ञानिकों के प्रशिक्षण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस अभ्यास से हमें न्यूक्लियर रिएक्टरों की समीक्षा करने की कार्यप्रणाली समझने, सिमुलेटर ट्रेनिंग में परिदृश्य अभिकल्पित करने, इसमें सुधार करने का अवसर मिला है।
Read More; ‘लोकसभा चुनाव जीतना है तो राज बदलने का अहसास कराओ ‘

पांच दिन चला कार्य
परमाणु बिजलीघरों को अंतरराष्ट्रीय मापदण्डों पर प्रचालित करने वाले समूह वल्र्ड न्यूक्लियर ऑपरेटर्स संस्थान (वानो) की टीम ने सोमवार से परमाणु बिजलीघर की इकाई 3 में समीक्षा का काम शुरू किया था। वैज्ञानिकों की टीम में जापान से कत्सुहिको इवाकी व जूनिखी टाक्यांगी, अमरीका से वॉल्टर ले रॉए गिल्स, दक्षिण कोरिया से किमचैन कियोम व एनपीसीआईएल के प्रतिनिधि संजयकुमार तिवारी थे। एनपीसीआईएल मुम्बई मुख्यालय व काकरापार से भी अधिकारी आए थे, इन्होंने भी समीक्षा कार्य की पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखी। इस अवसर पर क्रू परफोर्मेंस ऑब्ज़र्वेशन के दो परिदृश्य नाभिकीय प्रशिक्षण केन्द्र सिमुलेटर में संचालित किए गए। इकाई 3 व 4 की शिफ्ट के दो टीमों के सदस्यों ने भाग लिया।
Read more; राजस्थान के इस शहर में स्वाइन फ्लू ने फैलाई दशहत..चिकित्सा विभाग में मचा हड़कम्प

ये बोले विदेशी वैज्ञानिक
जापानी प्रतिनिधि कत्सुहिको इवाकी ने कहा कि काकरापार न्यूक्लियर पॉवर प्लांट की इकाई 3 व 4 में भी सिमुलेटर के लिए इसी साल समीक्षा कार्य करवाया जाएगा। रावतभाटा में मिले अनुभव वहां उपयोगी होंगे।
इसी तरह, अमरीकी प्रतिनिधि वॉल्टर ले रॉए गिल्स ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क स्टेशन के मानकों को अपनाकर हम संयंत्रों के प्रचालन में और सुधार ला सकते हैं।

Home / Kota / जापान अमरीका के परमाणु वैज्ञानिक बोले, काम काएगा राजस्थान का तजुर्बा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.