script

इतना माल आया कि मंडी छोटी पड़ गई, सड़क पर लगी नीलामी

locationकोटाPublished: May 27, 2020 09:36:08 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा भामाशाहमंडी में बुधवार को गेहूं की इस सीजन में सर्वाधिक आवक हुई है। एक दिन में डेढ़ लाख क्विंटल गेहूं मंडी में बिक्री के लिए आया है।

कोटा भामाशाहमंडी

इतना माल आया कि मंडी छोटी पड़ गई, सड़क पर लगी नीलामी

कोटा. भामाशाहमंडी में बुधवार को गेहूं की इस सीजन में सर्वाधिक आवक हुई है। एक दिन में डेढ़ लाख क्विंटल गेहूं मंडी में बिक्री के लिए आया है। आवक अधिक होने के कारण मंडी परिसर ही छोटा पड़ गया है। इस कारण आनन-फानन में मंडी प्रशासन के सहयोग से मंडी गेट के बाहर खड़ी ट्रॉलियों में ही गेहूं की नीलामी लगाई गई और इक्ट्रोनिक कांटे पर तुलाई की गई। इस कारण तीन घण्टे में गेहूं की तुलाई का काम भी पूरा हो गया।
पिछले साल धान की भी एक दिन में डेढ़ लाख बोरी की आवक हुई थी। मंडी प्रशासन ने लॉक डाउन में पहली बार बूधवार को किसानों को बिना टोकन गेहूं लाने की अनुमति दी थी, इस कारण हाड़ौतीभर से किसान गेहूं लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें
कोटा मंडी भाव 27 मई: भामाशाहमंडी में एक लाख बोरी गेहूं की आवक हुई


1.50 लाख क्विंटल गेहूं बिक्री के लिए आया, जिसकी नीलामी व एफसीआई कांटे पर खरीद हुई। 500 ट्रॉली गेहूं की नीलामी मंडी के बाहर सड़क पर की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो