scriptWildlife: : घर में घुस गया भालू,फिर देखिए आखिर हुआ क्या..जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर | Wildlife: bear Rescued from Shambhupura | Patrika News
कोटा

Wildlife: : घर में घुस गया भालू,फिर देखिए आखिर हुआ क्या..जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर

Wildlife: कोटा शहर के निकट शंभूपुरा गांव में एक घर में भालू घुस आया। इसे देखकर लोग सहम गए। घर में भालू को देखकर वे आश्चर्य में पड गए कि आखिर घर में भालू कैसे आ गया। इनमें कुछ लोगों ने वन विभाग को गांव में भालू के घुस आने की सूचना दी तो विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पांच ही मिनट में भालू को रेस्क्यू कर लिया।
 

कोटाJan 06, 2022 / 10:57 pm

Hemant Sharma

bear caught

Wildlife: : घर में घुस गया भालू,फिर देखिए आखिर हुआ क्या..जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर,Wildlife: : घर में घुस गया भालू,फिर देखिए आखिर हुआ क्या..जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर

Wildlife: कोटा शहर के निकट शंभूपुरा गांव में एक घर में भालू घुस आया। इसे देखकर लोग सहम गए। घर में भालू को देखकर वे आश्चर्य में पड गए कि आखिर घर में भालू कैसे आ गया। इनमें कुछ लोगों ने वन विभाग को गांव में भालू के घुस आने की सूचना दी तो विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पांच ही मिनट में भालू को रेस्क्यू कर लिया।
इसे अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किया गया। फिलहाल इसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। भालू के स्वास्थ्य में सुधार होने तक पार्क में ही रखा जाएगा।

सहायक वन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बताया कि शंभूपुरा गांव से भालू के आने की सूचना मिली थी। इस पर विभाग की टीम डॉ. विलास राव गुल्हाने व मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के डॉ. तेजेन्दर सिंह रियाड़ के नेतृत्व में शंभूपुरा पहुंची व भालू को रेस्क्यू किया। भालू गांव में एक बाड़े से मकान में आ दुबका था। इसे ट्रंकोलाइज कर रेक्स्यू किया।
हाथ और मुंह पर है चोट

डॉ. गुल्हाने के अनुसार, इसे देखकर लगता है कि इसने पांच छह दिनों से कुछ खाया नहीं है। इसके मुंह व हाथ पर पर चोट गहरी चोट लगी हुई है। वह काफी कमजोर लगा रहा है। संभवत: भालू रास्ता भटक कर गांव में आ गया। इस पर किसी जानवर ने हमला कर दिया हो। रेस्क्यू टीम में बुधराम जाट, मनोज शर्मा व मंडल वन के कर्मी भी शामिल रहे।
7 से 8 माह आयु

डॉ गुल्हाने के अनुसार भालू की आयु 7 से 8 माह है। गांव में आने की सूचना करीब 1.45 बजे मिली थी। 2.23 बजे भालू को ट्रंकोलाइज किया गया। 2.28 बजे वहां पार्क में लाया गया।
मादा पैंथर का इलाज जारी

गत दिनों डाबी क्षेत्र से रेस्क्यू कर लाई गई मादा पैंथर का भी इलाज जारी है। 28 दिसम्बर को 3 वर्षीय मादा पैंथर को डाबी क्षेत्र से रेस्क्यू करके लाए थे। यह डाबी क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में फंदे में फंसकर घायल हो गई थी। अगला पैर काफी जख्मी था। चलने में भी परेशानी हो रही थी। पैंथर को विशेष इंजेक्शन मंगवाकर लगवाया गया। स्थिति में सुधार होने पर इसे जंगल में छोड़ा जाएगा।

Home / Kota / Wildlife: : घर में घुस गया भालू,फिर देखिए आखिर हुआ क्या..जानने के लिए पढि़ए पूरी खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो