scriptहर घर को पशुपालन से जोड़कर किसानों की आय बढ़ाएंगेः बिरला | Will increase the income of farmers by connecting every household | Patrika News

हर घर को पशुपालन से जोड़कर किसानों की आय बढ़ाएंगेः बिरला

locationकोटाPublished: Jun 24, 2022 11:21:13 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बूंदी में पशुपालक किसानों के लिए ऋण वितरण अभियान का आगाज किया। पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पशुपालक किसानों को ऋण के चेक भेंट करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है।
 

om_birla_1.jpg
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को बूंदी में पशुपालक किसानों के लिए ऋण वितरण अभियान का आगाज किया। पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पशुपालक किसानों को ऋण के चेक भेंट करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। उन्होंने संबल प्रदान करने के संकल्प को सिदि्ध तक पहुंचाने के लिए हम सब सामूहिकता से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर घर से एक व्यक्ति को पशुपालन से जुड़ने के लिए 1.60 लाख रुपए का ऋण बेहद सस्ती दर पर दिलाया जाएगा। दूध के साथ दूध के उत्पादों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। डेयरी स्थापित करने के लिए भी ऋण दिए जाएंगे। ऐसे किसान, युवा, खेतीहर मजदूर और महिलाएं जिनके पास स्वयं की जमीन नहीं है, यदि वे भी पशुपालन करना चाहते हैं तो उनके लिए भी ऋण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र को ऐसा एग्रीकल्चर हब बनाना चाहते हैं, जो धान, सब्जियों और अन्य कृषि उत्पादों तथा विशिष्ट डेयरी प्रोडक्ट्स से विश्व में अनूठी पहचान बनाए। बूंदी में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना के प्रयास किए जाएंगे ताकि कृषि और डेयरी उत्पादों में वैल्यू एडिशन कर हम किसानों को देश तथा अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में उनके प्रोडक्ट अच्छा दाम दिलवा सकें।
सभी को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड

बिरला ने कहा कि पिछले दो माह से गांव-गांव में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा था। अपंजीकृत रहे पशुपालकों के लिए एक बार फिर पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पटवारी, पशु चिकित्सक, बैंक के अधिकारी भी होंगे। सभी पात्र पशुपालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिलवाए जाएंगे।
अब किसानों और गरीबों के लिए जारी पूरी राशि खाते में पहुंचती हैः चौधरी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि गरीब और किसानों की दशा सुधारने के काम सिर्फ भाजपा के शासन में हुआ। पहले केंद्र से 1 रुपए चलता था तो 15 पैसे ही गरीब के खाते में पहुंचता था। पीएम मोदी के राज में अब पूरा एक रुपए गरीब और किसान के खाते में पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रारंभ हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने कृषि सुधारों तथा किसानों के कल्याण की उस परम्परा को न सिर्फ आगे बढ़ाया बल्कि मजबूत भी किया। उन्होंने कहा कि किसानों और पशुपालकों को बिना गारंटी 1.6 लाख का ऋण दिया जा रहा है। 3.47 करोड़ आवेदनों में से 3.17 करोड़ आवेदनों को स्वीकृति जारी कर किसानों को ऋण जारी कर दिए गए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाने की प्रक्रिया को सरल बनाया है। अब आवेदन के 14 दिन में कार्ड जारी किया जा रहा है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में एमएसपी बढ़ाने और किसान बीमा योजना जैसे क्रांतिकारी कदमों के साथ अनेक योजनाएं भी कृषकों के कल्याण के लिए प्रारंभ की गई हैं। पहली बार राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। देशी नस्लों के संरक्षण और संवर्धन किया जा रहा है। मिट्टी हेल्थ कार्ड का लाभ 22 करोड़ से अधिक किसानों को मिल रहा है। नीम कोटेड लाकर यूरिया की कालाबाजारी समाप्त करवा दी। किसानों को यूरिया आसानी से उपलब्ध है। इन सब प्रयासों से किसान सशक्त हुआ है।
पीएम मोदी के राज में किसान हुए मजबूत
बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि किसानों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पशु पालकों को सस्ती दर पर ऋण दिलवाकर उनके परिवारों के लिए समृद्धि की नई राह खोली है। कार्यक्रम में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा बूंदी जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो