scriptलोगों के जीवन में बदलाव की पहल करेंगे | Will initiate change in people's lives | Patrika News

लोगों के जीवन में बदलाव की पहल करेंगे

locationकोटाPublished: Jul 03, 2020 11:11:08 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

इनर व्हील क्लब, कोटा की ओर से सालभर कोरोना से बचाव करते हुए सामाजिक बदलाव लाने वाली गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

img-20200703-wa0230_2.jpg
कोटा. इनर व्हील क्लब, कोटा की ओर से सालभर कोरोना से बचाव करते हुए सामाजिक बदलाव लाने वाली गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
हाल ही में नए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अंजली शर्मा और सचिव पद की जिम्मेदारी लीना वाखले को मिली है। उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए सेवा कार्यों की रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने बताया कि एकल वृद्धों से संवाद स्थापित करके आत्मविश्वास को सुदृढ़ करेंगे। जिन पार्कों में पौधे नहीं हैं वहां पौधे लगाएंगे। उनकी सालभर देखभाल की व्यवस्था करेंगे। जरूरतमंद निर्धन रोगियों की देखभाल की जिम्मेदारी उठाएंगे। जो बच्चे आर्थिक कारणों से नहीं पढ़ पा रहे हैं, उनकी आर्थिक मदद करेंगे। कोरोना से बचाव करते हुए अभावग्रस्त लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव करने के प्रयास करेंगे। इनर व्हील क्लब अध्यक्ष अंजली शर्मा ने बताया कि नए सत्र शुरुआत चिकित्सकों और सनधि लेखाकारों का सम्मान करने के साथ की गई। इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय तीन थर्मल स्क्रीन मशीनें और मेडिकल कॉलेज का मास्क उपलब्ध कराए हैं। क्लब की ओर से वास्तविक रूप से जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने वाले प्रोजेक्ट ही हाथ में लिए जाएंगे। इसके लिए सभी सदस्य टीम भावना से कार्य करेंगे। कोरोनाकाल से जो सीखा उसके अनुभवों को देखते हुए किस तरह समाज को स्वास्थ्य रखा जा सकता है, उस दिशा में भी चिकित्सकों के सहयोग से कार्य किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो