scriptहितों की करेंगे रक्षा, समस्याओं के निस्तारण की शपथ | Will protect interests, vow to settle problems | Patrika News

हितों की करेंगे रक्षा, समस्याओं के निस्तारण की शपथ

locationकोटाPublished: Apr 04, 2019 01:54:24 am

Submitted by:

Anil Sharma

कोटा. अभिभाषक परिषद कोटा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को अदालत परिसर में आयोजित किया गया।

kota

अभिभाषक परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में संबोधित करते सांसद ओम बिरला।

कोटा. अभिभाषक परिषद कोटा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को अदालत परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला रहे, अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटा योगेंद्र पुरोहित ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत विजय, पीसीसी महासचिव पंकज मेहता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, पूर्व कांगे्रस शहर जिलाध्यक्ष गोविंद शर्मा रहे।
यह भी पढ़ें
यहां आज भी कायम में ‘राजेÓ का राज, अशोक गहलोत का विभाग ही उन्हें नहीं मानता मुख्यमंत्री..


मुख्य अतिथि बिरला ने नव निर्वाचित कार्यकारणी को शपथ दिलाई। नव निर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष दीपक मित्तल, महासचिव पद पर योगेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष हरीश शर्मा, संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह हाड़ा, पुस्तकालय सचिव तृप्ति गौरव बाहेती, अर्थ सचिव आशीष गौतम व कार्यकारणी सदस्य में आशीष भारद्वाज, भावना जैन, महाबाहु सिंह राणा, निर्मला आर्य, भूपेंद्र यादवेंद्र, मीनाक्षी कुमावत, निर्मला कुमावत, सरला शर्मा, अशोक जैन, विशाल सोनी ने शपथ ली।
यह भी पढ़ें
शराब के खिलाफ नारी शक्ति के तेवर तीखे, कोटा में धरने पर बैठी चार महिलाओं की तबीयत बिगड़ी…


संचालन करते हुए पूर्व महासचिव जितेंद्र पाठक ने वर्ष 201७-18 का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने आय व्यय का विवरण देते हुए न्यायिक कर्मचारियों के सामने पूर्व कार्यकारिणी द्वारा किए गए वर्ष 2018-19 के कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपक मित्तल ने सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ें
कोटा पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, आईपीएल मैच पर ५३८ करोड़ का सट्टा पकड़ा…

बार कौन्सिल ऑफ राजस्थान के सदस्य एडवोकेट डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि अदालतों को सरकारें मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं कराती। न्यायालय तो खोलते हैं, लेकिन न्यायाधीशों के पास बैठने को पर्याप्त स्थान नहीं है। सरकार वकीलों को वेलफेयर फंड भी उपलब्ध नहीं कराती। कार्यक्रम में अधिवक्ता, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ कोटा के अध्यक्ष पंकज गौड़ समेत पदाधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो