scriptघर पर नई दुल्हन के स्वागत की हो रही थी तैयारी लेकिन फोन पर मिली ऐसी खबर की मच गई चीख-पुकार, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ | woman died and many injured in road accident at kota | Patrika News

घर पर नई दुल्हन के स्वागत की हो रही थी तैयारी लेकिन फोन पर मिली ऐसी खबर की मच गई चीख-पुकार, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

locationकोटाPublished: May 09, 2019 03:32:06 am

Submitted by:

Rajesh Tripathi

गाय बचाने के प्रयास में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, महिला की मौत दो दर्जन घायल, शादी के घर में पसरा मातम
 

kota news

घर पर नई दुल्हन के स्वागत की हो रही थी तैयारी लेकिन फोन पर मिली ऐसी खबर की मच गई चीख-पुकार, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

कोटा. मध्यप्रदेश के श्योपुर बड़ौद से बुधवार सुबह बारात लेकर इटावा लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने गाय आने से अचानक ब्रेक लगाने से ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन बाराती घायल हो गए। घायलों को एमबीएस व नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
पुलिस ने बताया कि इटावा उपखंड के डडवाड़ा गांव निवासी रामनिवास के बेटे चंद्रप्रकाश की शादी के लिए परिजन 7 मई को घर से बारात लेकर मध्यप्रदेश के श्योपुर बड़ौद में आयोजित सम्मेलन में गए थे। वहां से बुधवार सुबह दूल्हा-दुल्हन को कार से रवाना करने के बाद परिजन बारात को लेकर इटावा लौट रहे थे। बारातियो से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच अचानक गाय आ गई। चालक ने तेज गति से चल रहे ट्रैक्टर को रोकने के लिए ब्रेक लगाए। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।
जबरन बाल विवाह करवाना चाह रहे थे परिजन, लड़की ने उठा लिया ये कदम और…

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायलों को एमबीएस व नए अस्पताल पहुंचाया। एमबीएस अस्पताल में दूल्हे की बुआ बारां के आमापुर गांव निवासी विद्याबाई की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में करीब दो दर्जन से अधिक बाराती गंभीर घायल हो गए। इसमें महिलाओं व पुरुषों के साथ मासूम बालक भी शामिल हैं। घायलों में बारां जिले के कोलाना निवासी कालीबाई (16), कोटड़ा दीपपुरा निवासी छीतरलाल (55) व उनकी पत्नी दाखाबाई (52), आमालूरा निवासी गुलशन (9), ललिता बाई (40), रायपुरा निवासी खुशबू (17), कमलेश बाई (45), कोलाना निवासी लोकेश (30), काली बाई (12), सीता बाई (45) राहुल (9), सुनील (12), ममता (35), गुंजन (6) को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। करीब 10 बारातियों को नए अस्पताल में भी भर्ती करवाया है।

मातम में बदली खुशियां

डडवाड़ा निवासी रामनिवास के घर में बहू आने की खुशियां थी। नए मेहमान के स्वागत की तैयारी चल रही थी। इसी बीच यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना जब गांव पहुंची तो खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। परिचित कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचने लगे। एमबीएस के इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो