scriptब्रजेशपुरा में ठेके के आगे महिलाओं ने दिया धरना, धरना स्थल पर ही बनाया खाना | Women in opposition to liquor contracts | Patrika News
कोटा

ब्रजेशपुरा में ठेके के आगे महिलाओं ने दिया धरना, धरना स्थल पर ही बनाया खाना

कोटा. शहर-गांवों में जगह-जगह खुल रही शराब की दुकानों के विरोध में महिलाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। कैथून थाना क्षेत्र के ब्रजेशपुरा गांव की श्रीनाथ विहार कॉलोनी में ठेके के लिए निर्माणाधीन दुकान को बंद कराने व अन्यत्र शिफ्ट कराने को लेकर स्थानीय लोगों ने थाने से लेकर कलक्टर व आबकारी अधिकारी को ज्ञापन दिए। जब सुनवाई नहीं हुई तो आक्रोशित महिलाएं बुधवार को दुकान के निर्माण स्थल के सामने धरने पर बैठ गई।

कोटाApr 03, 2019 / 08:50 pm

Haboo Lal Sharma

kota

कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र के ब्रजेशपुरा गांव में शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर बुधवार सुबह महिलाएं धरने पर बैठ गई। महिलाओं ने खाना भी धरना स्थल पर ही बनाया।

कोटा. शहर-गांवों में जगह-जगह खुल रही शराब की दुकानों के विरोध में महिलाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। कैथून थाना क्षेत्र के ब्रजेशपुरा गांव की श्रीनाथ विहार कॉलोनी में ठेके के लिए निर्माणाधीन दुकान को बंद कराने व अन्यत्र शिफ्ट कराने को लेकर स्थानीय लोगों ने थाने से लेकर कलक्टर व आबकारी अधिकारी को ज्ञापन दिए। जब सुनवाई नहीं हुई तो आक्रोशित महिलाएं बुधवार को दुकान के निर्माण स्थल के सामने धरने पर बैठ गई।
मंजू बैरवा व गायत्री मेघवाल ने बताया कि अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद जब सुनवाई नहीं हुई तो बुधवार को मजबूरन हमें धरने पर बैठना पड़ा। यहां पर अधिकांश मजदूर परिवार रहते है। दिन में पुरुष मजदूरी करने चले जाते है। पीछे घर पर केवल महिलाएं व बच्चे ही रहते हैं। पहले हाइवे के पास शराब की दुकान थी तब भी लोग शराब पीकर बस्ती में हंगामा व गाली गलौच करते रहते थे। अब तो दुकान बस्ती में ही खुल रही है। महिलाओं का जीना दुश्वार हो जाएगा। सुनवाई नहीं हुई तो जल्द ही आबकारी अधिकारी का घेराव करेंगी।
धरना स्थल पर ही बनाया खाना
प्रियंका मेघवाल ने बताया कि बस्ती की करीब २० महिलाएं सुबह ९ बजे ही धरने पर बैठ गई। सभी महिलाओं के बच्चे भी उनके साथ ही हैं। महिलाओं ने धरना स्थल पर ही खाना बनाया और परिजनों को खिलाया। मंजू ने बताया कि धरना शाम ६ बजे तक जारी रहेगा।
सरपंच को दिया ज्ञापन
स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को ताथेड़ा सरपंच योगेश मीणा से मिला और शराब की दुकान अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। सरपंच ने बताया कि शराब की दुकान बस्ती में नहीं खुलनी चाहिए। इसे बस्ती से दूर शिफ्ट करने के लिए पंचायत की ओर से आबकारी अधिकारी को पत्र लिखेंगे। प्रतिनिधिमंडल में रामदयाल, दीनदयाल, मांगीलाल सहित कई लोग शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो