scriptWorld Laughter Day पर देखिए Bollywood के Legend Comedians की एक झलक | Patrika News
कोटा

World Laughter Day पर देखिए Bollywood के Legend Comedians की एक झलक

10 Photos
6 years ago
1/10

मेहमूद अपने समय के सबसे लोकप्रिय कलाकार रहे है | आज भी उनका नाम आते ही यादे ताजा हो जाती है जैसे की उनका एक गीत एक चतुर नार करके सिंगार ....... सुनाई देता है आज भी हमें गुदगुदा जाता है | उनका अभिनय काफी स्वाभाविक और मनोरंजक था |

2/10

किशोर कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री में कॉमेडी के महान कलाकार रह हैं | उनकी मूवी 'हाफ टिकट' (Half Ticket)का प्रदर्शन सिनेमाघरों में बेहद शानदार रहा था | किशोर कुमार एकमात्र अभिनेता थे जो मल्टीटास्क, कॉमेडी, अभिनय, गायन, नृत्य करते थे , वह बेहद प्रतिभाशाली थे।

3/10

जॉनी वॉकर के नाम से लोकप्रिय अभिनेता जिनका वास्तविक नाम बद्रुद्दीन जमालुद्दीन काजी है | एक नशे में आदमी के अभिनय ने उन्होंने लोकप्रियता प्राप्त की। उनका नाम भी जाने माने कलाकारों में शामिल था |

4/10

उत्पल दत्त का नाम भी बेहतरीन कॉमेडी अभिनेता में आता है | उनमे डायलॉग डिलिवरी की अद्भुत कला थी | उनकी बेहतरीन फिल्म में से एक सबसे लोकप्रिय गोलमाल है।

5/10

उमा देवी खत्री पुराने समय की महिला कॉमेडी अभिनेत्री जिन्हे टुन टुन के नाम से जाना जाता है, बेहद ही मंझी हुई कलाकार थी जिनकी प्रस्तुति पर बिना हसे नहीं रहा जा सकता है |

6/10

देवेन वर्मा अपने समय में कई प्रसिद्ध निदेशकों में रहे है । देवेन अपने Comedy timing के लिए लोकप्रिय था। वो एक अद्भुत अभिनेता रहें जिन्होंने कई भाषाओं में कई फिल्मों में काम किया।

7/10

सुंदर ने भारतीय सिनेमा में 436 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने हिंदी फिल्म में 'मस्ताना-1954', 'लाल किला ' और 'उपकार' और कुछ पंजाबी फिल्मों में कुछ गाने भी गाए हैं।

8/10

मोहन चोटी एक भारतीय फिल्म अभिनेता थे जो हिंदी फिल्मों में कॉमेडियन के रूप में काम करते थे । मोहन चोटी का नाम 1963 की फिल्म ब्लफ मास्टर से आया था।

9/10

भगवान दादा जिन्हे भगवान के रूप में भी जाना जाता है ,एक भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक थे। वह अपनी सामाजिक फिल्म अल्बेला और गीत "शोला जो भड़के" के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं।

10/10

धूमल बॉलीवुड फिल्मों में एक अभिनेता था जो character roles निभाने के लिए जाने जाते थे । उन्होंने ज्यादातर कॉमेडी भूमिकाएं निभाईं और बाद में अपने करियर,उन्होंने हावड़ा ब्रिज (1958), बम्बाई का बाबू (1960), कश्मीर की काली (1964), गुमनाम (1965), दो बदन (1966), लव इन टोक्यो (1966) और बेनाम (1974) जैसी उल्लेखनीय फिल्मों में काम किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.