scriptYoga Special : दिनभर के ये 5 मिनट आपको बना देंगे सेहतमंद | Yoga Special : 5 minutes yoga tips | Patrika News

Yoga Special : दिनभर के ये 5 मिनट आपको बना देंगे सेहतमंद

locationकोटाPublished: Jun 05, 2018 08:14:10 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

दिनभर की जिम ट्रेनिंग से कई गुना बेहतर है 5 मिनट का योग।

sirsasana

Yoga Special : दिनभर के ये 5 मिनट आपको बना देंगे सेहतमंद

कोटा. दिनभर की जिम ट्रेनिंग से कई गुना बेहतर है 5 मिनट का योग। इन्ही में से एक है पश्चिमोत्तानासन । यह दो शब्द मिल कर बना है -‘पश्चिम’ का अर्थ होता है पीछे और ‘उत्तांनÓ का अर्थ होता है तानना। इस आसन के दौरान रीढ़ की हड्डी के साथ शरीर का पिछला भाग तन जाता है जिसके कारण इसका नाम पश्चिमोत्तानासन दिया गया है। यह स्वस्थ शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक आसन है।

पश्चिमोत्तानासन योग विधि
पश्चिमोत्तानासन योग देखने में थोड़ा कठिन लगता है। लेकिन लगातार अभ्यास करने पर इसे आसानी से किया जा सकता है।

1. सबसे पहले आप जमीन पर बैठ जाएं।
2. अब आप दोनों पैरों को सामने फैलाएं।
3. पीठ की पेशियों को ढीला छोड़ दें।
4. सांस लेते हुए अपने हाथों को ऊपर लेकर जाएं।
5. फिर सांस छोड़ते हुए आगे की ओर झुके।
6. आप कोशिश करते हैं अपने हाथ से अंगुलियों को पकडऩे का और नाक को घुटने से सटाने का।
7. धीरे धीरे सांस लें, फिर धीरे धीरे सांस छोड़े

(यह एक चक्र हुआ। इस तरह से आप 3 से 5 चक्र करें। )
पश्चिमोत्तानासन के लाभ
रीढ़ की हड्डी के लिए: यह आसन मेरुदंड को लचीला बनाता है और हमें बहुत रोगों से दूर करता हैं।
मोटापा कम के लिए: अगर आपको अपनी पेट की चर्बी कम करनी हो तो इस आसन का नियमित अभ्यास करें। यह पेट को कम करने के साथ साथ कमर को पतला करने में भी मदद करता है।
मांसपेशियों के लिए: पश्चिमोत्तानासन से पेट की पेशियां मजबूत होती है जो पाचन से सम्बंधित परेशानियां जैसे कब्ज, अपच को दूर करने में सहायक है।
त्वचा रोगों की लिए: पश्चिमोत्तानासन के अभ्यास से त्वचा रोगों को दूर करने में सहायता मिलती है।
साइटिका योग: यह आसन साइटिका से सम्बंधित रोगों को दूर करता है।
तनाव कम करने के आसन: पश्चिमोत्तानासन का नियमित अभ्यास से तनाव में बहुत हद तक कण्ट्रोल पाया जा सकता है और साथ ही साथ क्रोध को दूर करते हुए मन को शांति एवम प्रसन्न रखता है। इस आसन को करने से गुस्सा नियंत्रित होता हैं।
पथरी के लिए योग: पश्चिमोत्तानासन से गुर्दे की पथरी को रोक सकते हैं।
एजिंग को धीमा करने वाला योग: इसके अभ्यास से आप उम्र की गति को धीमा कर सकते हैं।

अनिद्रा रोग में सहायक : यह आसन अनिद्रा रोग में लाभदायक है।
बौनापन दूर करें योग से: पश्चिमोत्तानासन के नियमित अभ्यास से शरीर की हाइट बड़ाई जा सकती है और बौनापन से निजात मिल सकती है।
चेहरे पर तेज लाता है : इस आसन के अभ्यास से पुरे शरीर में रक्त का प्रवाह बेहतर हो
ध्यान दें
पश्चिमोत्तानासन उनको नहीं करनी चाहिए जिनके पेट में अल्सर की शिकायत हो। ध्यान रहे, इस योग को हमेशा खाली पेट ही करनी चाहिए।
शुरुआती दौड़ में इस आसन को करते समय जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। इस आसन को झटके के साथ कभी भी न करें। अगर आपके आंत में सूजन हो तो इसका अभ्यास बिल्कुल न करें। कमर में तकलीफ हो तो इस योग का अभ्यास नहीं करना चाहिए। इस आसन के बाद भुजंगासन व शलभासन करने से कमर को राहत मिलती है।

ट्रेंडिंग वीडियो