कोटा

राजस्थान में गड्ढों ने फोड़ दी युवक की आंख, कैसे पढि़ए पूरी खबर

Road Accident: कोटा में रात को बाइक से घर लौट रहा युवक की गड्ढों ने आंख फोड़ दी। आंखों की रोशनी आने के चांस बहुत कम है।

कोटाOct 05, 2019 / 10:46 am

​Zuber Khan

राजस्थान में गड्ढों ने फोड़ दी युवक की आंख, कैसे पढि़ए पूरी खबर

कोटा. बदहाल सड़के व गहरे गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। ऐसे ही एक गड्ढे में गिरने से आरएसी कैम्पस से घर लौट रहे युवक की एक आंख फूट गई। टीचर्स कॉलोनी निवासी आशुतोष ठाकुर (32) ने बताया कि गुरुवार रात वह बाइक से आरएसी कैम्पस की ओर से घर आ रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक का अगला पहिया सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में चला गया। गड्ढा इतना बड़ा और गहरा था कि उसकी बाइक का पहिया उसमें फंस गया। इससे उसे तेज झटका लगा और गिरने से उसका चेहरा बाइक के हैंडल से टकरा गया।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: पर्यटकों के लिए किसी भी वक्त खुल सकते हैं मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व के दरवाजे, रास्ते में चुनौतियां भी खूब



हैंडल उसकी नाक से फिसलता हुआ उसकी बाईं आंख में जा घुसा। इससे आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद परिजन उसे निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सक ने बताया कि आंख बुरी तरह डैमेज हो चुकी है, ऑपरेशन करना होगा। जो जयपुर व चेन्नई में ही बेहतर हो सकता है। इस पर उन्होंने चेन्नई के शंकर हॉस्पिटल में आंख के ऑपरेशन की सलाह दी।
यह भी पढ़ें

मां-बाप से मिलने घर से निकली मासूम बेटी अमझार नदी में बही, 18 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, तलाश जारी



हर सप्ताह एक मामला
सुवि नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश पांडे ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में बाइक चालकों के साथ ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं। शहर में करीब एक सप्ताह में कोई न कोई ऐसे ही हादसे में आंख गंवा रहा है। उन्होंने बताया कि बाइक पर गड्ढे व सड़क पर फैली गिट्टी पर फिसलने से चालक दाईं या बाईं तरफ गिरता है। ऐसे में उसकी आंख चोटिल होने का या सिर पर चोट लगने से आंख की नस डैमेज होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में अच्छी क्वालिटी का फुट प्रोटेक्शन हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए। आशुतोष ठाकुर के मामले में रोशनी आने के चांस बहुत कम हैं।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.