जानकारी के अनुसार आंवली रोजड़ी निवासी रघुवीर मेघवाल (30) झालावाड़ रोड स्थित सुधा अस्पताल के पास आलू परांठे का ठेला लगाता था। गुरुवार सुबह रघुवीर नाले में संदिग्ध हालात में मृत पड़ा मिला। उधर मृतक के भाई बनबारी ने बताया कि रघुवीर दो दिन से घर नहीं आया था तथा दुकान पर ही रह रहा था। उसने बताया कि गुरुवार सुबह दुकान के आसपास वालों ने सुबह फोन कर रघुवीर के नाल में मृत पड़े होने की सूचना दी तो मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई ने बताकि कि उसे जानकारी मिली कि बुधवार रात उसने कुछ लोगों के साथ शराब पी थी
उधर थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि सूचना पर मौका मुआयना किया तथा शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया। शव परिजनों को सौंपा है। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
उधर थानाधिकारी रामकिशन ने बताया कि सूचना पर मौका मुआयना किया तथा शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया। शव परिजनों को सौंपा है। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
लावारिस व्यक्ति का शव मिला दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में चम्बल गार्डन के पास गुरुवार सुबह एक लावारिस व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि चम्बल गार्डन के पास कोई व्यक्ति पड़ा है। मौके पर पहुंच कर उसे एमबीएस अस्पताल ले गए, जहा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक हुलिए से भिखारी जैसा प्रतीत होता है। उम्र लगभग 55 साल तथा बाल बड़े हुए हैं। शव को मोचरी में रखवाया कर मर्ग कर किया है।