कीटनाशक लेने घर से निकला किसान रास्ते से लापता, तीन दिन बाद ड्रेन में मिली लाश, परिवार में मचा कोहराम
कोटा जिले के सुरेला गांव के पास ड्रेन में तीन दिन से घर से लापता किसान की लाश मिली।

सुल्तानपुर. कोटा जिले के सुरेला गांव के पास मार्ग स्थित ड्रेन में शनिवार को बाइक समेत एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त की। मृतक की पहचान डाबर गांव निवासी पृथ्वीराज बैरवा (33) के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Read More: झालावाड़ के बाद अब कोटा में किसान की सदमे से मौत, फसल बर्बादी का दंश नहीं झेल सका अन्नदाता
एएसआई कमल प्रकाश ने बताया कि मृतक के भाई कमल ने थाने में दी शिकायत में बताया कि पृथ्वीराज फसलों में छिड़काव के लिए कीटनाशक लेने बुधवार शाम को बाइक से घर से निकला था जो देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों के यहां तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला।
Read More: बड़ी खबर: सीएमएचओ की सर्विस बुक में छिपे गहरे राज, कोटा से जयपुर तक खौज रहा चिकित्सा विभाग
शुक्रवार को सुल्तानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। शनिवार को बाइक समेत उसका शव ड्रेन में पड़ा मिला। एएसआई ने बताया कि संभवतया युवक के गांव से बाजार जाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ड्रेन में गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मृग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है। उसकी आकस्मिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज