scriptYouth shot dead over enmity on Diwali | दिवाली पर रंजिश को लेकर गोलीमार की युवक की हत्या | Patrika News

दिवाली पर रंजिश को लेकर गोलीमार की युवक की हत्या

locationकोटाPublished: Oct 24, 2022 05:31:24 pm

दिन दहाड़े युवक की हत्या से फैली सनसनी

दिवाली पर रंजिश को लेकर गोलीमार की युवक की हत्या
दिवाली पर रंजिश को लेकर गोलीमार की युवक की हत्या
झालावाड़. झालावाड़ में वन विभाग रोड पर पुरानी रंजिश को लेकर बाइक पर आए दो युवकों ने दिवाली पर सोमवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी । दिन दहाड़े हत्या से सनसनी फैल गई। इसके बाद भारी भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ देर माहौल तनाव पूर्ण हो गया। इसके बाद यहां भारी पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया। एसपी समेत तमाम आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि मामा भांजा के निकट फॉरेस्ट रोड पर बाइक पर सवार दो लोगों ने पीलखाना निवासी आरिश की गोली मारकर हत्या कर दी, गोली गर्दन में लगी इससे उसकी मौत हो गई हत्या के पीछे क्या कारण हैद्ध इसकी जांच की जा रही है। अब तक की जनकारी में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की बात सामने है। पुलिस गहनता से मामले की पड़ताल कर रही है।
युवकों एसआरजीसी के साले लेकर आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया चिकित्सालय में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं वहीं घटना को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया!
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.