scriptजुआ खेल रहा युवक पुलिस से बचने नदी में कूदा, मौत | Youth who was gambling, escaped from the police, jumped into the river | Patrika News

जुआ खेल रहा युवक पुलिस से बचने नदी में कूदा, मौत

locationकोटाPublished: May 13, 2021 11:56:29 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

सांगोद. कस्बे में उजाड़ नदी के पास एक खेत में जुआ खेलते समय गुरुवार को पुलिस की दबिश से बचने के लिए भागते समय एक युवक नदी में कूद गया। इस दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक के साथ जुआ खेल रहे अन्य युवकों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को नदी से बाहर निकालकर मारपीट की। जिससे उसकी ही मौत हो गई। बाद में गुस्साए लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। सैकड़ों की तादाद में लोग यहां जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

जुआ खेल रहा युवक पुलिस से बचने नदी में कूदा, मौत

जुआ खेल रहा युवक पुलिस से बचने नदी में कूदा, मौत

सांगोद. कस्बे में उजाड़ नदी के पास एक खेत में जुआ खेलते समय गुरुवार को पुलिस की दबिश से बचने के लिए भागते समय एक युवक नदी में कूद गया। इस दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक के साथ जुआ खेल रहे अन्य युवकों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को नदी से बाहर निकालकर मारपीट की। जिससे उसकी ही मौत हो गई। बाद में गुस्साए लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। सैकड़ों की तादाद में लोग यहां जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
घटनाक्रम के अनुसार उजाड़ नदी के पास एक खेत में जुआ खेलते समय पुलिस ने दबिश दी तो जुआ खेल रहे लोग भाग निकले। इसी दौरान सांगोद निवासी शाहिद मंसूरी पुलिस को देख नदी में कूद गया। उसके बाद उसकी मौत हो गई।
सूचना पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन भी सांगोद पहुंचे और पीडि़त पक्ष से चर्चा की। इसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाना तय हुआ। रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया। इसकी रिपोर्ट के बाद मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि युवक की मौत नदी में कूदने के कारण हुई। जब युवक नदी में कूदा तो पुलिस भी उसे बचाने पानी में गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस मामले में सरकार के नियमों के अनुसार मुआवजा दिलाया जा सकेगा। इस बारे में प्रशासन से बात हो गई है। इसके अलावा जो हो सकेगा पीडि़त परिवार की मदद की जाएगी। परिजन रिपोर्ट देंगे तो मुकदमा भी दर्ज कर लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो