कोटा में 8 हजार 624 युवा जल्द बनेंगे नए मतदाता
मतदाता सूची में नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र-8 में 966 आवेदन, विधानसभा क्षेत्र में एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानांतरित करने के लिए प्रपत्र-8 क में 40 आवेदन प्राप्त हुए।

कोटा. कोटा जिले में चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गत रविवार को आयोजित विशेष शिविर में 8 हजार 624 नए मतदाताओं ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किए। पहले शिविर में ही युवाओं ने मतदाता बनने में रुचि दिखाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि मतदाता सूची में नवीन नाम जोडऩे के लिए प्रपत्र-6 में 8 हजार 624 आवेदन प्राप्त हुए। मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7 में 2 हजार 525 आवेदन, मतदाता सूची में नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र-8 में 966 आवेदन, विधानसभा क्षेत्र में एक भाग से दूसरे भाग में नाम स्थानांतरित करने के लिए प्रपत्र-8 क में 40 आवेदन प्राप्त हुए।
विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति
विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा में 600, सांगोद में 216, कोटा उत्तर में 2456, कोटा दक्षिण में 2118, लाडपुरा में 2467 एवं रामगंजमंडी में 267 आवेदन प्राप्त हुए। सूची से नाम हटवाने के लिए पीपल्दा में 445, सांगोद में 234, कोटा उत्तर में 31, कोटा दक्षिण में 603, लाडपुरा में 545 एवं रामगंजमंडी में 387 आवेदन प्राप्त हुए। नाम शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र 8 में पीपल्दा में 8, सांगोद में 72, कोटा उत्तर में 41, कोटा दक्षिण में 439, लाडपुरा में 279 तथा रामगंजमंडी में 127 आवेदन प्राप्त हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज