कुचामन शहर

पंचायत की तो सुविधा नहीं और मांग जिला बनाने की

ग्राम पंचायत के लिए मात्र एक उपस्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम के विद्यालय में कक्षा-कक्षों के अभाव में वृक्ष की छांव तले कक्षाओं का संचालन

कुचामन शहरJan 16, 2018 / 11:21 am

Kamlesh Kumar Meena

kuchaman

बजरंग पारीक
कुचामनसिटी. जिला बनाने की मांग जोरों से उठ तो रही है पर हकीकत पर कोई नजर नहीं डाल रहा है। ग्राम नारायणपुरा के नाम से भले ही कुचामन का रेलवे स्टेशन हो लेकिन ग्राम के बाशिन्दों को यातायात सुविधा भी मयस्सर नहीं है। ग्राम के लोगों को लगभग दो किमी की दूरी तय करने के बाद ही बस-जीप जैसे साधन यात्रा के लिए मिल पाते हैं। चिकित्सा सुविधा भी बेहाल है, ग्राम पंचायत के 5 गांवों के बाशिन्दों के लिए एक ही उपस्वास्थ्य केन्द्र है। ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा-कक्षों का अभाव है, जिसके चलते कई कक्षाओं का संचालन वृक्षों की छांव में होता है। गांव में सडक़ व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम के नाम नारायणपुरा के नाम से कुचामन का रेलवे स्टेशन भले ही जाना जाता हो लेकिन गांव के बाशिन्दों के लिए यातायात सुविधा शून्य है। ग्राम में रहने वाले लोगों को यदि गांव से बाहर की यात्रा करनी हो तो उन्हें गांव से लगभग दो किमी पैदल चलकर हाइवे स्थित पुलिया तक जाना होगा। ग्रामीणों ने बताया निजी बसों को गांव के नाम से परमिट तो है लेकिन गांव में निजी बस भी नहीं आती। गांव के नाम से चल रहा रेलवे स्टेशन भी इस गांव से एक कोस (तीन किमी) दूर है।
चिकित्सा व्यवस्था एक उपस्वास्थ्य केन्द्र के भरोसे
ग्राम पंचायत नारायणपुरा के ग्राम नारायणपुरा, बुद्धदेवपुरा, खसारी, हरियाजुन, सवाईपुरा के लिए ग्राम में एकमात्र उपस्वास्थ्य केन्द्र है, जिस पर एक एएनएम कार्यरत है। ग्रामीण नटवरलाल शर्मासहित अन्य ने बताया सर्दी, जुकाम या बुखार होने पर एएनएम से उपचार ले लेते है, लेकिन अधिक बीमार होने की स्थिति में कुचामन के राजकीय अस्पताल की शरण लेनी पड़ती है।
राजकीय विद्यालय को कक्षा-कक्षों की दरकार
ग्राम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा-कक्षों का अभाव है, जिसके चलते 60 से अधिक विद्यार्थियों की कक्षा का संचालन पेड़ों की छांव तले किया जाता है। प्रधानाचार्य बाबूलाल जांगिड़ ने बताया कि स्कूल को कम से 5 कक्षा कक्षों की दरकार है। विद्यालय में कम्प्यूटर लैब नहीं होने से विद्यार्थी कम्प्यूटर शिक्षा से भी वंचित रह रहे है।
सडक़ व नाली व्यवस्था भी नहीं
गांव में सडक़ व नाली व्यवस्था नहीं होने से ग्राम का कायापलट भी नहीं हो पा रहा है दूसरे ग्रामीणों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। ग्राम में बन रहे गौरवपथ का निर्माण भी रुक-रुक कर चल रहा है। 24 दिसम्बर को गौरवपथ निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जिसमें अभी तक महज कुछेक दूरी में झींकरा डाला गया है।
इनका कहना है
गांव के विकास कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है। गौरव पथ का निर्माण भी चल रहा है। अन्य सुविधाओं के लिए प्रयास कर रहे हैं।
– लालीदेवी गुर्जर, सरपंच, नारायणपुरा

पांच गांवों के लिए एक ही एएनएम कार्यरत है कारण कि उप स्वास्थ्य केन्द्र पांचों गांवो के लिए एक ही स्वीकृत है। यदि अन्य गांवों के लिए स्वीकृति के बाद ही दूसरा उपस्वास्थ्य केन्द्र खोला जा सकता है।
– डॉ. मोतीराज चौधरी, ब्लॉक सीएमएचओ
शौचालय के अटके हुए अनुदान की सूची बनाकर भिजवा दी गई है। गांव के विकास की अन्य योजनाओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
– विजयप्रकाश शर्मा, विकास अधिकारी, कुचामन

Home / Kuchaman City / पंचायत की तो सुविधा नहीं और मांग जिला बनाने की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.