scriptडाक विभाग पत्र लेखन को फिर से देगा बढ़ावा | Post department will promotion write letter | Patrika News

डाक विभाग पत्र लेखन को फिर से देगा बढ़ावा

locationकुचामन शहरPublished: Aug 29, 2018 12:34:10 pm

Submitted by:

Kamlesh Kumar Meena

ढाई आखर अभियान के तहत अयोजित की जाएंगी प्रतियोगिताएं, विजेताओं को राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर मिलेंगे पुरस्कार

कुचामनसिटी. बीते दिनों की बात हुए पत्र लेखन को डाक विभाग फिर से बढ़ावा देगा। विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। विभाग के अनुसार ढाई आखर अभियान के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिनके विजेताओं को राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वर्तमान में पत्र लेखन का चलन काफी कम हो गया है। लोग व्हाट्स एप, फेसबुक सहित अन्य एप के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं। जबकि पहले पत्र लेखन का चलन वृहद् स्तर पर था। विभाग के अधिकारियों के अनुसार ढाई आखर अभियान के तहत अन्तर्देशी पत्र तथा लिफाफा दो श्रेणी के पत्र लिखवाए जाएंगे। लिफाफा श्रेणी का पत्र जहां एक हजार शब्दों में लिखा जा सकेगा। वहीं अन्तर्देशी पत्र पर अधिकतम 500 शब्दों में मेरे देश के नाम पत्र हिंदी या अंग्रेजी में लिखा जा सकेगा। प्रतियोगिता राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक श्रेणी से तीन पत्रों का चयन किया जाएगा, जिन्हें पुरस्कार दिया जाएगा। चयनित पत्रों को डाक विभाग मुख्यालय भी भेजा जाएगा। गौरतलब है कि विभाग की ओर से इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आमजन को डाक सेवाओं से जोडऩा है। इधर, कुचामन में ढाई आखर अभियान के तहत पेम्फलेट आए, जिनको काउंटर लगाकर ग्राहकों को वितरित कर दिया गया। इसके अलावा शाखा डाकघरों में भी योजना के पेम्फलेट भिजवाए गए हैं।
प्रथम रहने वाले को मिलेंगे 50 हजार रुपए
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पर 50 हजार, द्वितीय को 25 हजार तथा तृतीय को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रांतीय स्तर पर 25 हजार, 10 हजार व पांच हजार रुपए दिए जाएंगे। जूनियर वर्ग में 18 वर्ष तक तथा सीनियर वर्ग में 18 वर्ष अधिक का कोई भी व्यक्ति प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा।
इनका कहना है
ढाई आखर अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। योजना के पेम्फलेट वितरित करने के लिए आए थे, जिन्हें डाकघर में काउंटर लगाकर ग्राहकों को वितरित कर दिया गया। इसके अलावा शाखा डाकघरों को भी पेम्फलेट भेजे गए हैं।
– कल्याणमल, पोस्टमास्टर, डाकघर, कुचामनसिटी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो