scriptRajasthan elections 2023: Sachin Pilot election rally in Parbatsar | Rajasthan elections: भाजपा की यात्रा पर सचिन पायलट का कटाक्ष, कहाः ना जनता और ना ही आक्रोश | Patrika News

Rajasthan elections: भाजपा की यात्रा पर सचिन पायलट का कटाक्ष, कहाः ना जनता और ना ही आक्रोश

locationकुचामन शहरPublished: Nov 04, 2023 03:06:59 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

Rajasthan elections: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शनिवार को परबतसर में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास गावड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

sachin_pilot.jpg
Rajasthan elections: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शनिवार को परबतसर में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास गावड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। यहां पायलट ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पांच साल तक आप गायब रहे, घरों में बैठे रहे और जब चुनाव आया तो रथ पर चढ़कर जनआक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं, उस यात्रा में ना तो जनता है और ना ही आक्रोश। उन्होंने कहा कि अब सब भाषण देने आएंगे, लेकिन पांच साल में आपका दुख-दर्द बांटने कोई नहीं आया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.