scriptकहीं आवेदनों का टोटा तो कहीं मकान पाने की भरमार | somewhere full, somwhere much less | Patrika News

कहीं आवेदनों का टोटा तो कहीं मकान पाने की भरमार

locationकुचामन शहरPublished: Apr 19, 2018 12:17:27 pm

Submitted by:

Kamlesh Kumar Meena

प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्राम पंचायतों में प्राप्त हुए नए प्रार्थना पत्रों का मामला, परेवड़ी में एक ने भी नहीं किया आवेदन

news

kuchaman

कमलेश मीना

कुचामनसिटी. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्थायी वरीयता सूची में नाम जुड़वाने में ग्रामीणों ने कहीं अधिक तो कहीं कम रुचि दिखाई है। ग्राम पंचायतों में प्राप्त हुए नए प्रार्थना पत्रों की पत्रिका ने पड़ताल की तो कहीं टोटा तो कहीं भरमार जैसी स्थिति सामने आई है। ब्लॉक की परेवड़ी ग्राम पंचायत में एक परिवार ने भी मकान के लिए आवेदन नहीं किया। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्थायी वरीयता सूची में अतिरिक्त पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनको शामिल करने के लिए ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में 20, 23, 24 व 25 अप्रेल को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसकी पंचायत समिति प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। ग्राम सभाओं के लिए प्रभारी अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। हालांकि कहीं आवेदनों की कमी है तो कहीं आवेदनों की भरमार है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ब्लॉक में किसी ग्राम पंचायत में आवास योजना के तहत मकान पाने की इच्छा कहीं ज्यादा है तो कहीं बिल्कुल ही कम है। मकान पाने की 16 अप्रेल तक सबसे ज्यादा नए 151 आवेदन आनंदपुरा ग्राम पंचायत कार्यालय में प्राप्त हुए है। पूरे ब्लॉक की 31 ग्राम पंचायतों में 854 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा पूर्व में सूचीबद्ध अपील/प्रार्थना पत्रों की संख्या 2664 है। गौरतलब है कि 20 अप्रेल को चावण्डिया, जीजोट, नारायणपुरा, मंडावरा, जिलिया, खारिया व टोडास में, 23 को खोरण्डी, घाटवा, सरगोठ, कुकनवाली, रूपपुरा, भावंता, शिव व दीपपुरा, 24 को ईण्डाली, उगरपुरा, पांचवा, हिराणी, हुडील, लालास, चारणवास व नगवाड़ा तथा 25 अप्रेल को आनन्दपुरा, चितावा, परेवड़ी, प्रेमपुरा, रसाल, नालोट, पलाड़ा व अडक़सर में ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। ग्र्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पात्र अभ्यर्थियों की पहचान की जाएगी। साथ ही ग्राम सभा में उनके नामों का अनुमोदन किया जाएगा।
कुल इनका होगा अनुमोदन
अडक़सर 30, आनंदपुरा 251, इंडाली 68, उगरपुरा 45, कुकनवाली 150, खोरण्डी 55, खारिया 55, घाटवा 191, चारणवास 141, चावण्डिया 39, चितावा 243, जीजोट 133, जीलिया 260, टोड़ास 120, दीपपुरा 51, नगवाड़ा 84, नारायणपुरा 156, नालोट 152, परेवड़ी 34, पलाड़ा 51, पांचवा 104, भावंता 250, मंडावरा 19, रूपपुरा टोरड़ा 156, रसाल 180, लालास 20, सरगोठ पदमपुरा 74, सरदारपुरा 150, हुडील 130, हिराणी 46 तथा शिव में 80 आवेदन है। ग्राम सभाओं में कुल 3518 आवेदनों का अनुमोदन किया जाएगा।
इनका कहना है
पूर्व में सूचीबद्ध प्रार्थना पत्रों की संख्या 2664 तथा 16 अप्रेल तक 854 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनको अनुमोदन के लिए ग्राम सभा में रखा जाएगा। ग्राम सभाएं 20, 23, 24 व 25 अप्रेल को आयोजित की जाएंगी।
भागीरथमल, प्रभारी, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत समिति कुचामनसिटी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो