scriptसावों के कारण रोडवेज का बढ़ा यात्रीभार, एक लाख पार हुई आय | Traveler increased | Patrika News
कुचामन शहर

सावों के कारण रोडवेज का बढ़ा यात्रीभार, एक लाख पार हुई आय

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम

कुचामन शहरNov 19, 2018 / 03:59 pm

Kamlesh Kumar Meena

Rajasthan roadways earns bumper profit during Diwali season

Rajasthan roadways earns bumper profit during Diwali season

कुचामनसिटी. सावों के कारण रोडवेज का यात्रीभार बढ़ गया है। इससे कुचामन बुकिंग कार्यालय का राजस्व एक लाख पार हो गया है। इस बार दिवाली का सीजन फीका रहा था। लेकिन दिवाली के बाद देवउठनी पर सावा होने के कारण राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का यात्रीभार बढ़ गया है। जो आय पिछले माह 76 से 80 हजार के बीच आ रही थी। उसमें यकायक वृद्धि होकर एक लाख के पार पहुंच गई है। दिवाली के सीजन में भी रोडवेज का राजस्व एक लाख रुपए का आंकड़ा नहीं छू पाया था, लेकिन सावा नजदीक आने के कारण रोडवेज बुकिंग कार्यालय की कमाई यकायक बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार 19 नवम्बर को देवउठनी एकादशी है। ऐसे में बाजार में भी दिवाली के बाद वापस चहल-पहल बढ़ गई है। बसों में यात्रीभार बढ़ गया है। ऐसे में 12 नवम्बर को बुकिंग कार्यालय की आय एक लाख 19 हजार 741 हो गई। आय बढऩे का क्रम 11 नवम्बर से शुरू हो गया। गौरतलब है कि कुचामन रोडवेज बस स्टैण्ड पर तीन खिड़कियां है, जो सुबह 6 से शाम 8.30 बजे तक दो पारियों में संचालित होती है। पहली खिडक़ी अजमेर विंडो, दूसरी डीडवाना-लाडनूं-नागौर तथा तीसरी सीकर-अजमेर विंडो है। कार्यालय में एक कार्यवाहक स्थान प्रभारी समेत छह जनों का स्टाफ है। इनमें से चार बुकिंग पर लगे हुए हैं। वहीं एक स्टाफ टै्रफिक कंट्रोलर के रूप में लगाया हुआ है। कार्यवाहक स्थान प्रभारी को स्मार्ट कार्ड का कार्य भी देखना पड़ता है। पहली पारी सुबह 6 से 2 तथा दूसरी पारी दोपहर 2 से शाम 8.30 बजे संचालित होती है। हालांकि स्टाफ की कमी से अधिकतर समय जनरल पारी ही करनी पड़ती है।
इनका कहना है
दिवाली के बाद देवउठनी पर सावा होने के कारण रोडवेज बसों के यात्रीभार में भी बढ़ोतरी हुई है। दिवाली पर इस बार यात्रीभार कम देखा गया था। आय सवा लाख के आसपास पहुंचना बहुत खुशी की बात है।
– दिनेश कुमार शर्मा, कार्यवाहक स्थान प्रभारी, रोडवेज, कुचामनसिटी

यूं बढ़ी आय
तारिख राजस्व
9 नवम्बर 98439
10 नवम्बर 93865
11 नवम्बर 112282
12 नवम्बर 119741
13 नवम्बर 117702

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो