Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सीएचसी से रेफर किए गए मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस बीच रास्ते खराब हो गई। काफी प्रयास के बाद भी जब एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई तो मरीज के परिजनों ने उसमें धक्का लगाना शुरू किया।
Kushinagar News: कुशीनगर नगर पालिका अध्यक्ष किरन जायसवाल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद 24 घंटे के अखंड पाठ कराया। फिर नगर पालिका परिषद के परिसर को गंगाजल से पवित्र कराने के बाद कार्यालय में कदम रखे।
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। शौचालय की टंकी सफाई के दौरान एक ही परिवार के 5 लोग एक-एक कर गैस की चपेट में आकर टंकी में गिरते गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
Kushinagar News: कुशीनगर बुधवार को बड़ा अग्निकांड हो गया। यहां एक ही परिवार के 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल है। घटना की सूचना मिलने पर सीएम योगी ने मदद का ऐलान किया है।
Kushinagar News: कुशीनगर में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारा का संदेश देते हुए अपने लड़के का मुंडन संस्कार हिंदू रिति-रिवाज से कराया हैञ यह पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Kushinagar News: कुशीनगर से एक आगजनी की खबर सामने आई है। गांव में भीषण आग लगने से करीब 35 घर जल गए हैं। इस आग में 2 बच्चियों समेत एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है।