script

कुशीनगर लोकसभा सीट पर भी जमकर वोटिंग, मतदाताओं में खूब दिख रहा उत्साह

locationकुशीनगरPublished: May 19, 2019 10:34:30 am

Submitted by:

Ashish Shukla

खुद वोट डालने के साथ ही मतदाताओं को घरों से ले आने का काम भी जमकर किया जा रहा है

up news

कुशीनगर लोकसभा सीट पर भी जमकर वोटिंग, मतदाताओं में खूब दिख रहा उत्साह

कुशीनगर. कुशीनगर संसदीय सीट पर भी मतदाता काफी उत्साहित दिख रहे हैं। सुबर के 10 बजे तक यहां 14 फीसदी वोटिंग की जा चुकी है। जबकि बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है। वोटरों में इस कदर का उत्साह है कि खुद वोट डालने के साथ ही मतदाताओं को घरों से ले आने का काम भी जमकर किया जा रहा है। जिससे ये कहा जा सकता है कि इस बार का मतदान काफी बेहतर हो सकता है।
कुशीनगर लोकसभा सीट की बात करें तो इस संसदीय क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। पडरौना, कुशीनगर, हाटा, रामकोला और खड्डा । कुशीनगर संसदीय क्षेत्र के 17,59,974 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। यहां भाजपा ने विजय दूबे, सपा-बसपा गठबंधन से नथुनी कुशवाहा, कांग्रेस से आरपीएन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। यहां इन तीनों के अलावा कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2014 की बात करें तो इस सीट से भाजपा ने जीत दर्ज किया था।

ट्रेंडिंग वीडियो