scriptदिल्ली से बिहार जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक की मौके पर मौत, दर्जन भर घायल | Delhi To Motihari Bus Accident in Kushinagar One Killed 12 Injured | Patrika News

दिल्ली से बिहार जा रही बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक की मौके पर मौत, दर्जन भर घायल

locationकुशीनगरPublished: Nov 07, 2018 02:33:13 pm

मृतक और सभी घायल बिहार के मोतीहारी के रहने वाले, दो की हालत चिंताजनक होने पर गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर।

Kushinagar Accident

कुशीनगर एक्सिडेंट

कुशीनगर. दिल्ली से बिहार के मोतीहारी जा रही लग्जरी बस कुशीनगर में पलट गयी। घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। बताया गया है कि बस डिवाइडर में टकराकर पलटी। मरने वाला युवक बिहार के मोतीहारी का रहने वाला बताया गया है। सभी घायलों को इलाज के लिये तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां दो घायलों की हालत खराब होने पर उन्हें गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया गया है, वहां हालत चिंताजनक बतायी गयी है।
दिल्ली से मोतीहारी (बिहार) को जा रही यात्रियों से भरी लग्जरी बस बुधवार को सुबह कुशीनगर पहुंची। यहां नेशनल हाइवे 28 पर गाजीपुर बैरियर के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गयी, ड्राइवर जब तक नियंत्रण कर पाता तेज रफ्तार बस अचानक डिवाइडर से टकरायी और पलट गयी। दुर्घटना में मोतीहारी के मदनपुरा निवासी 55 साल के राजा बाबू की मौके पर ही मौत हो गयी। उनके अलावा मयंक (32 वर्ष), मोनी सिंह (30 वर्ष), उर्मिला (35 वर्ष), उमाशंकर (36 वर्ष), विक्की (30 वर्ष), राजा बाबू (27 वर्ष), राजेश साहनी (30 वर्ष), रतन कुमार (25 वर्ष), इकबाल हुसैन (30 वर्ष) व रूपा देवी (45 वर्ष) घायल हो गए।
इलाके के लोगों की मदद से बस को सीधा कर घायलों और मृतक को बाहर निकाला जा सका। आनन-फानन में घायलों को तमकुहींराज सीएचसी ले जाया गया। वहां से दो को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया गया। सभी घायल बिहार के रहने वाले हैं।
By AK Mall

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो