scriptEncounter between police and interstate Pankhiya gang three miscreants | पुलिस और अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के बीच मुठभेड़, तीन बदमाशों को लगी गोली | Patrika News

पुलिस और अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के बीच मुठभेड़, तीन बदमाशों को लगी गोली

locationकुशीनगरPublished: Sep 21, 2023 02:18:56 pm

Submitted by:

Anand Shukla

कुशीनगर में गुरुवार को स्कार्पियो सवार बदमाशों और पुलिस की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें गोली लगने से 3 बदमाश घायल हो गए, जबकि 1 बदमाश को दौड़ाकर दबोच लिया गया।

Encounter between police and interstate Pankhiya gang three miscreants shot
कुशीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
कुशीनगर के रामकोला के माघी मठिया नहर पुल के पास गुरुवार सुबह पुलिस और अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं, एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया है। घायल हुए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.