दूल्हे ने जयमाल के दौरान स्टेज पर की ऐसी हरकत, दुल्हन की निकल गई चीख, फिर…
कुशीनगरPublished: Jun 04, 2023 05:25:33 pm
Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर से एक घटना सामने आई है। जहां पर जयमाल स्टेज पर दूल्हे ने ऐसी हरकत की कि दुल्हन स्टेज से ही चिल्लाने लगी।
Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर से एक घटना सामने आई है। जहां पर बिहार के भुआलपट्टी गांव से सेवरही थाना इलाके के तिवारीपट्टी गांव में बरात आई थी। सारी रस्में सही से पूरी की गई। अंत में जयमाला पहनाने का समय आया तब दुल्हन की सहेलियां स्टेज पर पहुंची। उन्होंने दूल्हे और दुल्हन के हाथ में जयमाला थमाया। इसी दौरान दुल्हन ने दूल्हे को शराब के नशे में स्टेज पर डगमगाते देखा। इस पर दुल्हन ने वरमाला डालने से इंकार कर दिया और रोने लगी।