scriptKushinagar double murder case man killed his wife and daughter | खेलने से किया मना तो पिता के सर पर सवार हुआ खून, फिर कर दिया नृशंस कांड | Patrika News

खेलने से किया मना तो पिता के सर पर सवार हुआ खून, फिर कर दिया नृशंस कांड

locationकुशीनगरPublished: Sep 16, 2023 01:22:52 pm

Submitted by:

Sanjana Singh

Kushinagar Double Murder: कुशीनगर में मां- बेटी की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटा रही है।

Kushinagar double murder case man killed his wife and daughter
Kushinagar Double Murder: कुशीनगर से एक डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी बेटी और पत्नी की लोहे के रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद आरोपी पति अपने नाती को लेकर घर से फरार हाे गया। जब आसपास के लोगों ने घर के बाहर तक खून बहता देखा तो उन्हें इस हत्याकांड की जानकारी हुई। ये वारदात रामकोला थानाक्षेत्र के फुलवरिया मगरिब गांव की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.