scriptकुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान शुरू, स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट में दिल्ली से आये 75 यात्री | kushinagar international airport spicejet first domestic flight landed | Patrika News

कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान शुरू, स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट में दिल्ली से आये 75 यात्री

locationकुशीनगरPublished: Nov 26, 2021 04:39:04 pm

Submitted by:

Vivek Srivastava

शुक्रवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उडानें शुरू हो गयीं। यहाँ स्पाइस जेट की पहली डोमेस्टिक फ्लाइट दिल्ली के 75 यात्रियों के साथ दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर पहुँची। फिर दूसरी फ्लाइट कुशीनगर से दिल्ली के लिए रवाना हुई जिसमें 78 यात्री सवार थे।

kushinagar_airport.jpg
कुशीनगर. शुक्रवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) से उडानें शुरू हो गयीं। यहाँ स्पाइस जेट (Spicejet) की पहली डोमेस्टिक फ्लाइट दिल्ली के 75 यात्रियों के साथ दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर पहुँची। फ्लाइट के कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद विमान को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया। वहीं फ्लाइट के यात्रियों का भारतीय परंपरानुसार तिलक लगाकर और फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया और केक भी काटा गया। फिर दूसरी फ्लाइट कुशीनगर से दिल्ली के लिए रवाना हुई जिसमें 78 यात्री सवार थे।
पहली उड़ान को लेकर एयरपोर्ट पर हवाई सेवा यात्रा प्रदान करने वाली कंपनी स्पाइस जेट और एयरपोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी सुबह से ही मौजूद थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी जबरदस्त थी।

20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था उद्घाटन
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अक्टूबर को कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के मौके पर ही नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली उड़ान की तारीख 26 नवंबर तय कर दी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो