scriptकुशीनगर में नारायणी नदी की बीच धारा में डीजल खत्म, 150 लोग बचाए गए | kushinagar Narayani River diesel finish 150 people rescue operation | Patrika News
कुशीनगर

कुशीनगर में नारायणी नदी की बीच धारा में डीजल खत्म, 150 लोग बचाए गए

– पूरी रात चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी छोटी-छोटी नाव के जरिए लोगों की काफी मदद की।

कुशीनगरJun 18, 2021 / 01:33 pm

Mahendra Pratap

कुशीनगर में नारायणी नदी की बीच धारा में डीजल खत्म, 150 लोग बचाए गए

कुशीनगर में नारायणी नदी की बीच धारा में डीजल खत्म, 150 लोग बचाए गए

कुशीनगर. kushinagar Narayani River accident जाको राखे साइयां मार सके न कोइ…। कुशीनगर में गुरुवार देर रात 150 यात्रियों को लेकर जा रही नाव नारायणी नदी में फंस गई। नदी की बीच धारा में डीजल खत्म ( diesel finish) , इस जानकारी के बाद डेढ़ सौ लोगों की जान सांसत में आ गई। काफी हो-हल्ला मचाने के बाद प्रशासन अलर्ट पर आया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पूरी रात चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को सुरक्षित बचा लिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने भी छोटी-छोटी नाव के जरिए लोगों की काफी मदद की।
गेहूं बेचने के लिए चाहिए ‘भगवान’ का आधार कार्ड

स्थानीय लोगों ने भी खूब मदद की :- दरअसल, तमकुही तहसील के बरवा पट्टी घट से नाव देर शाम लगभग डेढ़ सौ लोगों ( 150 people stranded rescue operation saved ) को लेकर नारायणी नदी पार कर रही थी। नाव नारायणी नदी के बीच में पहुंची ही थी कि डीजल का पाइप फट गया, जिससे डीजल नदी में बह गया। डीजल बह जाने से नदी की बीच धारा में इंजन बंद हो गया। तेज बहाव होने से नाव 3 किलोमीटर बहकर अमवा दीगर घाट पर पहुंच गई। नाव पर मासूम बच्चों के साथ महिला और बुजुर्ग भी सवार थे। सभी की हालात खराब हो गई। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों मदद को आगे आए, छोटी नाव लेकर फंसे हुए लोगों को निकालना शुरू किया।
रेस्क्यू पूरी रात चला :- सूचना पाकर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू पूरी रात चला। रात 1 बजे तक 50 लोगों को निकाला जा चुका था, एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। शुक्रवार सुबह तक सभी लोगों को बचा लिया गया।
सभी सुरक्षित हैं :- जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि, नाव फंसने की सूचना मिली थी, जिसके बाद फंसे लोगों को निकलने का काम किया गया है, एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। शुक्रवार सुबह तक सभी लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

Home / Kushinagar / कुशीनगर में नारायणी नदी की बीच धारा में डीजल खत्म, 150 लोग बचाए गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो