scriptkushinagar news, boy suicide for apachie bike | अपाचे बाइक की सनक : बाबा के ब्रह्मभोज की थी तैयारी, पोते की आई होश उड़ा देने वाली खबर | Patrika News

अपाचे बाइक की सनक : बाबा के ब्रह्मभोज की थी तैयारी, पोते की आई होश उड़ा देने वाली खबर

locationकुशीनगरPublished: Oct 10, 2023 08:40:16 pm

Submitted by:

anoop shukla

अहिरौली थाना क्षेत्र के असना गांव निवासी वीरेंद्र सिंह उर्फ कमलेश का बेटा प्रदीप सिंह (23) ने सोमवार को दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने बताया कि वह घरवालों से अपाचे बाइक दिलाने की जिद कर रहा था।

kushinagar news
अपाचे बाइक की सनक : बाबा के ब्रह्मभोज की थी तैयारी, पोते की आई होश उड़ा देने वाली खबर
Kushinagar: जिले में एक युवक को सनक इस कदर हावी हुई की उसने आत्महत्या कर ली। सोमवार को कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित बोदरवार स्टेशन के उत्तरी सिग्नल के पास एक युवक ने एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। जिसकी सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.