यहां मस्जिद के सामने से निकल रही कलश यात्रा पर हुई पत्थरबाजी, दो बच्चे घायल
कुशीनगरPublished: Oct 15, 2023 03:25:03 pm
आरोप है कि कलश जुलूस में शामिल लोगों ने मस्जिद के सामने जय श्री राम के नारे लगाए और जबरन नए रास्ते से जुलूस लेकर निकल रहे थे। तभी कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों समुदाय आमने सामने आ गए। इसी दौरान जुलूस में शामिल 2 बच्चे सड़क पर गिरकर घायल हो गए।


यहां मस्जिद के सामने से निकल रही कलश यात्रा पर हुई पत्थरबाजी, दो बच्चे घायल
Kushinagar: जिले में एक बार फिर अराजक तत्वों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की। आज कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में नवरात्रि कलश यात्रा में दो समुदाय आमने-सामने आ गए। इस दौरान दो बच्चे घायल हो गए। एक समुदाय ने दूसरे पर पथराव करने का आरोप लगाया है, जबकि दूसरे पक्ष ने बच्चों के गिरने से घायल होने की बात बताई है।